India’s Medals In Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत के दिन धीरे-धीरे करीब आते जा रहा हैं. इस बार होने वाले 33वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 July से होने वाली हैं. पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के 113 खिलाड़ी शामिल होंगे, जो अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने वाले हैं. इससे पहले 2020 का टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए काफी ऐतिहासिक पल रहा था. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे. इस बार भारतीय एथलीट्स इस आंकड़े को ज़रूर पार करना चाहेंगे. इसी बीच हम आपको ऐसे 5 खेलों के बारे में बताने वाले हैं, जिन खेलों में भारत के नाम मेडल आना लगभग पक्का है.
1- जैवलिन (Javelin)
इससे पहले टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने इकलौता गोल्ड मेडल जैवलिन में ही जीता था. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत की झोली में यह एक स्वर्ण पदक लाया था. पिछली बार की तरह इस बार भी नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद किया जा रहा है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं कि इस बार के ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन कैसा रहता है.
2- बैडमिंटन (Badminton)
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) अब तक 2 ओलंपिक में मेडल जीत चुकी हैं. वह भारत के लिए 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी हुई थीं. सिंधु ने 2016 के Rio Olympics में सिल्वर (Silver) और 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज (Bronze) मैडल को अपने नाम किया था. अब एक बार फिर पीवी सिंधु से बैडमिंटन खेल में मेडल लाने की उम्मीद होगी. इस बार भारतीय स्टार खिलाडी से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है.
3- गोल्फ (Golf)
इस बार भारत को Gold में भी मेडल मिलने की काफी उम्मीद जताई जा रही है. भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok ) से इस बार मेडल की उम्मीद जताई जा रही है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में अदिति गोल्ड जीतने से चूक गई थीं. उन्होंने 4थे स्थान पर खत्म किया था. अब इस बार यानी पेरिस ओलंपिक 2024 में पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और प्रोफेशनल गोल्ड टूर ऑफ इंडिया (Professional Gold Tour of India) के नए नियुक्त हुए प्रेसिडेंट कपिल देव ने भी अदिति अशोक के मेडल जीतने की बात कही हैं.
4- बॉक्सिंग (Boxing)
बॉक्सिंग में भारत को 2 मेडल मिल सकते हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने गोल्ड मैडल जीता था. पेरिस ओलंपिक में 75 KG भार वर्ग में हिस्सा लेने वाली लवलीना बोरगोहेन से इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा पहली बार ओलंपिक के क्वालीफाई करने वाली स्टार निखत ज़रीन (Nikhat Zareen) भी भारत को गोल्ड दिला सकती हैं. निखत ने 50 KG भार वर्ग के लिए क्वालीफाई किया हुआ हैं.
5- वेटलिफ्टिंग (Weight Lifting)
भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी वेटलिफ्टिंग (Weight Lifting) में मेडल जीता हुआ था. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत को सिल्वर (Silver) मेडल दिलाया हुआ था. इस बार भी मीराबाई चानू से गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के ये 5 स्टार एथलीट्स, जिनसे है गोल्ड की उम्मीद.