Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है शूटिंग में मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल हासिल किया।
पेरिस पैरालंपिक में भारत का चौथा मैडल आ चुका है भारत के शूटर मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीत कर भारत को चौथा मेडल दिलाया मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड पर कब्जा किया था।
पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन यानी 30 अगस्त को भारत को चौथा मैडल हासिल हुआ निशानेबाज मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल हासिल किया मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरा ओलंपिक गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने तब P4 मिक्स्ड 50 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
कोरियाई खिलाड़ी ने जीता गोल्ड।
फाइनल मुकाबले में मनीष नरवाल ने कुल 234.9 अंक बनाए साउथ कोरिया के जो जोझंडू ने 237.4 अंक बनाकर इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता. और वहीं चीन के यंग जो 214.3 अंकों के साथ थे कांस्य पदक जीतने में सफल रहे निशानेबाजी में एसवन श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बाहों या निचले धड़ पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पद को की संख्या कुल चार हो गई है इससे पहले प्रीति पाल ने विमेंस 50 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था वही विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल राइफल मुकाबले में अवनी लखेरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
कौन है मनीष नरवाल।
22 साल के मनीष नरवाल शुरुआत में फुटबॉलर बनना चाहते थे लेकिन दिव्यंका की चुनौती थी मगर यह चुनौतियां मनीष के एथलीट बनने के इरादे को डिगा नहीं सकी मनीष ने पिता और सहयोगियों की सलाह पर 2016 में शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया नरवाल ने हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग करनी शुरू की इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा मनीष नरवाल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल कर चुके हैं।
मनीष नरवाल सोनीपत के रहने वाले हैं हालांकि वह उनके पिता दिलबाग सिंह काफी साल पहले फरीदाबाद में आए आकर रहने लगे थे मनीष ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में 10 मीटर और 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था मनीष नरवाल ने सिडनी में 2019 विश्व चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराया उन्होंने इन इवेंट्स में हिस्सा लिया है जिनमें से तीन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
चुनौतियों से भरा रहा मनीष नरवाल का जीवन।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को चौथा मैडल जीतने वाले मनीष नरवाल का जीवन काफी चुनौतियां पूर्ण रहा उनके दिव्यांग होने के बाद उनके फुटबॉलर बनने का सपना टूट जाने के चलते उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा लेकिन उनके पिता के सहयोग से उन्होंने 2016 में शूटिंग में करियर बनाने को कहा और उन्होंने अपने पिता की बात सुनते हुए 2016 में शूटिंग में हाथ आजमाया और उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा आज वह पेरिस पैरालंपिक में भारत को चौथा मैडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं उन पर हर भारतीय को अब गर्व है।
इसे भी पढ़ें: New ICC Chairman Jay Shah: आईसीसी के अध्यक्ष बने जय शाह:निर्विरोध चुने गये.