Parliament Breaking News: NSP की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मेरी सरकार से ये गुजारिश है कि या तो बिल को वापस ले लिया जाए, क्योंकि वक्फ बोर्ड को चलाने वाले लोगों से कोई सलाह नहीं लिया गया है. अगर सरकार इस बिल को वापस नहीं लेना चाहती है तो कम से कम स्टैंडिंग कमेटी के पास इस का ब्युरा भेजा जाए.
बिना किसी सलाह मशवारह के एजेंडा पुश नहीं किया जाए. इसमें हैरानी वाली बात ये है कि हमें सरकार के जरिए बिल के बारे में किसी को भी मालूम नहीं चला, बल्कि मीडिया के जरिए हमें इस संबंध में पता लगा. क्या ये सरकार के काम करने का नया तरीका है. ये संसद और सांसदों का अपमान है.
इसे भी पढ़े : Niraj Chopra Final Paris Olympic 2024 : आज नीरज उतरेंगे गोल्ड के लिए: टोक्यो का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद: