Life Style
Trending

Perfume tips in Summer: लगे इन तरीकों से परफ्यूम…खुशबू बनी रहेगी देरतक, रहोगे आप तरोताजा।

चिलचिलाती गर्मी और उमस का समय चल रहा है अभी गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ऐसे में लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं जिसे पसीने की बदबू और बॉडी आर्डर से बचा जा सके लेकिन इन गर्मी में परफ्यूम भी बहुत देर तक फ्रेगरेंस नहीं दे पा रहा हैइतनी तेज गर्मी परफ्यूम का फ्रेगरेंस को भी काम कर दिया है परफ्यूम की खुशबू देर तक मेंटेन करना वाकई मुश्किल हो गया है ऐसे में हम कुछ टिप्स को अपना कर खुशबू देर तक बनाए रख सकते हैं

Perfume Tips in Summer: हमारे ग्रूमिंग का हिस्सा फ्रेगरेंस है हमारे ग्रूमिंग का फाइनल टच परफ्यूम देता है आमतौर पर देखा जाता है गर्मियों में सबसे ज्यादा दिक्कत पसीने की बदबू से होती हैइन पसीने के बदले को हम दूर कर सकते हैं अगर हम सही तरीके का परफ्यूम लगेसो इसके विभिन्न खुशबू पूरे दिन हमें तरो ताजा करती रहती है और बदबू बिल्कुल नहीं आता जिससे हम बहुत ही कॉन्फिडेंस और कल मन रहते हैं लिए कुछ टिप्स पर हम चर्चा करते हैं जो हमें तरोताजा रखने में मदद कर सकती है।

Best 4 Perfume Tips in Summer Season:

  1. पहली पसंद हो खुशबू : जब आप अपने पसंद की खुशबू वाली परफ्यूम चंगे तो इससे सर में होने वाले दर्द से भी छुटकारा मिलेगी परफ्यूम सुनते टाइम आप अलग-अलग खुशबू आजमाएं अगर फिर भी काम ना बने तो आप कोई भी बॉडी प्रोडक्ट आजमाए , आपको सलाह देते हैं अगर आप परफ्यूम लगाना पसंद नहीं करते तो आप वह गुलाब और कोई भी परफ्यूम कंपाउंड वाले साबुन या बॉडी वॉश भी उसे कर सकते हैं।
  2. लेयरिंग करें : नमी युक्त त्वचा से परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहती है  अगर आप पूरे दिन परफ्यूम की खुशबू बनाए रखना चाहते हैं तो अब परफ्यूम को एक से अधिक लेयर लगाएं अगर आप परफ्यूम को सुगंधित साबुनलोशन और बॉडी वॉश के साथ लगते हैं तो खुशबू अधिक देर तक और अच्छी खुशबू बनी रहेगी और आपके परफ्यूम की खुशबू बहुत लंबी देर तक बने रहेंगे।
  3. परफ्यूम सही तरीके से लगाए : परफ्यूम को शरीर के गम हिस्सों पर लगाने से खुशबू आसानी से फैलती है इसलिए आप जब भी परफ्यूम लगे तब आप गार्डन कलाई घुटनों के पीछे और कान के लोब परफ्यूम लगे जब भी आप बॉडी पर परफ्यूम लगे तब आप अपने कपड़ों पर भी लगे।
  4. इसे अच्छे जगह रखें : अगर आप परफ्यूम को वॉशरूम वाल्टर्स के कैबिनेट में रख रहे हैं तो यह तरीका आपका गलत है क्योंकि परफ्यूमकी संरचना को नमी युक्त वातावरण नष्ट कर देती है इसलिए हमें परफ्यूम को किसी ठंडी जगह पर नहीं उसे अच्छे जगह नॉर्मल और गर्म जगह पर ही रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें : महिलाएं अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कर सकती है बैलेंस इन 5 बातों को अपनाकर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *