Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer: रिलीज हुआ ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का धमाकेदार ट्रेलर, जाने- कब और कहां रिलीज होगी.

By
On:
Follow Us

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Out: साल 2021 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘Hasseen Dillruba’ में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्द्धन राणे ने काफी अच्छी सेअपनी भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था इस फिल्म में प्यार, मोहब्बत, धोखा तथा क्राइम की दिल दहला देने वाली कहानी को देखने को मिली थी. अब एक बार फिर दर्शकों को इसके सीक्वल 2 में ऐसी ही कहानी पर्दे पर देखने को मिलने जा रही है. हाल ही में ‘Hasseen Dillruba’ मेकर्स ने इस फिल्म का Teaser और फर्स्ट लुक शेयर किया था जिसने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को एकदम पीक पर कर दिया. वहीं अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने ‘Phir Aayi Hasseen Dillruba’ का धांसू Trailer को रिलीज कर दिया है.

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Release

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ एक बहुप्रतीक्षित सीक्वल 2 है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार में लगे हुए थे। इस बार फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ सनी कौशल भी नजर आने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए Netflix India ने इसका दमदार ट्रेलर आज (25/07/2024) को रिलीज कर दिया. ट्रेलर में रानी और रिशु के अपने कठिन अतीत को पार करने के बाद एक बार फिर नई मुश्किलों के जाल में फंसने की झलक को देखने को मिलती है.

ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है अब फिर से मिल गए हैं रानी जी. इसके बाद तापसी पन्नू की एक झलक दिखाई देती है. फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है कि भगवान भी शायद इंसाफ के लिए इंतजार कर रहा है. इसके बाद विक्रांत और तापसी की शादी का सीन दिखाई जाती है और फिर तापसी पुलिस की गाड़ी में बैठी नजर आती हैं और पुलिस वाला कहता नजर आता है कि फिर से इनसे पूछना पड़ेगा रिशु सक्सेना कहां पर हैं? फिर ट्रेलर में तापसी और विक्रांत नजर दोनों एक साथ नज़र आते हैं और तापसी कहती हैं इस इश्क में रिशु और मैं बहुत कुछ कर गुजरे थे और आज भी हम इसी जद्दोजहद में पड़े है कि हम हमेशा के लिए मिल पाएं.

ट्रेलर में विक्रांत और तापसी के इंटीमेट सीन्स की भी कुछ झलकियां को दिखाई गई है. वहीं बाद में विक्रांत की आवाज आती है कि मैं तेरी सारी बात मान लूंगा बस याद रखना इसें कोई तीसरा शामिल ना हो सके. इसके बाद स्क्रीन पर सनी कौशल भी नजर आते हैं जो तापसी पर फिदा होते हुए नजर आते हैं. ट्रेलर के बैकग्राउंड में एक हसीना थी का सॉन्ग ने इसे और ज्यादा ड्रामैटिक बना रखा है. ओवरऑल इश्क, इंसाफ और इंतकाम की दिल दहला देने वाली कहानी की झलक लिए फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर काफी धमाकेदार नज़र आया है.

Phir Aayi Hasseen Dillruba Release Date

फिर आई हसीन दिलरुबा ott प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज किया जायेगा, फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी “जयप्रद देसाई” ने संभाला हुआ है. वहीं इसकी कहानी कनिका ढिल्लन द्वारा लिखी हुई है. Phir Aayi Hasseen Dillruba का निर्माण Anand L Roy, भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा और कृष्ण कुमार ने किया है जबकि फिल्म का सह-निर्माण कनिका ढिल्लन और शिव चानना ने किया हुआ है।.आपको बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट ‘ Hasseen Dillruba ‘ नाम से वर्ष 2021 में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया हुआ था.

इसे भी पढ़ें: Haseen Dilruba 2 Release Date: फिर से कातिलाना मानसून, जाने- कब और कहां रिलीज होगी तापसी की नई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’.

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment