PM Kisan 17th Installment Release Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यक्रम के पहले ही दिन PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 17वीं किस्त की फाइल पर साइन कर दिये थे. अब किस्त की डेट भी सामने आ चुकी है. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री “शिवराज सिंह चौहान” ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करने की तारीख के बारे में जानकारी दी है. पीएम उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान योजना की अगली किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे.
PM Kisan 17th Installment Release Date
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) के तहत किसानों के खाते में 17वीं किस्त के पैसे “18 June, 2024” को ट्रांसफर किया जायेगा. ऐसे में अगले हफ्ते यानी मंगलवार(18 जून ) को देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 2,000-2,000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाएगी.
पीएम मोदी वाराणसी से किसानों के खाते में अगली क़िस्त जारी करेंगे
कृषि मंत्री “शिवराज सिंह चौहान” ने शनिवार को जानकारी दी है कि ये क़िस्त “18 जून”, मंगलवार को पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर जायेंगे. इस दौरे में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी किसानों के खाते में आगामी क़िस्त को ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” और उत्तर प्रदेश के कई मंत्री इस दौरे में भी मौजूद रहेंगे.
9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ ट्रान्सफर किया जायेगा
कृषि मंत्री “शिवराज सिंह चौहान” ने बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए देशभर में 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह पैसे DBT के जरिये किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जायएगा. इस कार्यक्रम में देशभर के 2.5 करोड़ से अधिक किसान वर्चुअल माध्यम (Virtual medium) से जुड़ेंगे.
इस तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में चेक करें अपना नाम
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चेक करने के लिए किसान सबसे पहले स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट “https://pmkisan.gov.in/” पर विजिट करें.
- इसके बाद आप यहां “Know Your Status” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- आगे अपना “Registration Number” दर्ज करें.
- इसके बाद आप कैप्चा कोड को दर्ज करें.
- उसके बाद आप के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उस OTP को सबमिट करने के बाद बाकी डिटेल्स दिखाई देगी.
- इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स को भरने के बाद आप Get Details के बटन पर क्लिक करें.
- इसके कुछ ही समय में आपको पीएम किसान स्कीम की अगली किस्त का स्टेटस दिखने लगेगा.
- यहां चेक कर लें कि आपको अगली किश्त का फायदा मिलेगा या नहीं.
- ध्यान रखें कि योजना का लाभ उठाने के लिए केवाईसी (Ekyc) करवाना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें: PM Kisan: शपथ लेते ही पीएम मोदी ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, बैंक खाते में आए 2-2 हजार