AgricultureNEWSSarkari Yojana

PM Kisan khad Yojana: इस योजना से किसानों को खाद्य और बीज के लिए मिलेंगे 11000 रुपए। जान ले क्या है योग्यता और पूरी प्रक्रिया…

PM Kisan khad Yojana: भारत जहां की जीडीपी का 18.2% खेती-बाड़ी से आता है। उस देश में किसानों के उत्थान के लिए समय-समय पर योजनाएं लाई जाती हैं। ऐसी ही योजना है “पीएम किसान खाद्य योजना” जहां योजना के लिए पात्र किसानों को सरकार बीज और खाद्य के लिए 11000 रुपए देती है।

इस तरह से आते हैं यह पैसे

11000 रुपए 2 किस्तों में आते हैं। जहां पहली किस्त में 6000 रुपए सीधे किसान के खाते में पहुंचते हैं। वहीं दूसरी किस्त में ₹5000 किस के खाते में डाले जाते हैं। यह पैसे 6 महीने के अंतराल पर आते हैं। यानी एक किस्त 6 महीने के अंतर पर आती है।

योजना कोई हाल ही कि नहीं है जबकि 2022 से चलती आ रही है। “पीएम किसान खाद्य योजना” के अंतर्गत ही सरकार किसानों को 50 फीसद तक की सब्सिडी भी उपलब्ध करवाती है जिससे किसानों को कम लगात लगानी पड़े।

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

योजना का लाभ उठाने के लिए मुख्य योग्यता है, कि आपकी सालाना इनकम 4 लाख से कम होनी चाहिए।

यह योजना केवल भारतीयों के लिए ही है।

वही योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

जरूरी दस्तावेज़

योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास यह निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए।
आधार कार्ड
पैन कार्ड
मूल निवास पत्र
राशन कार्ड
बैंक में खाता और उसकी पासबुक
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर
और खेत से संबंधित जरूरी कागजात

कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

सबसे पहले इस लिंक पर जाएं।Homepage | (DBT) Direct Benefit Transfer (dbtbharat.gov.in)

अब जो पेज खुल कर आएगा उसके सीधे हाथ पर ऊपर की तरफ जो तीन डंडियां है। उसे दबाएं।

फ़िर तीसरे नंबर का ऑप्शन जहां “डीबीटी स्कीम्स” लिखा हो उसे दबाएं।

अब जो पेज आपके सामने आएगा उसमें सही जानकारी भरें।

अब अपने आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर को डालें। साथ ही सही कैप्चा को डालें।

अब एक बार देख ले कि अपने सभी जानकारी सही भारी है कि नहीं।

सही से जांच करने के बाद सबमिट बटन को दबाएं।

इसी के साथ आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है

Also read this: Gardening Basics: इस तरीके से फलेगा फूलेगा आपका बगीचा!…

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *