Pro Kabaddi League 2024: प्रो कबड्डी के नीलामी के बाद कौन सी टीम है सबसे मजबूत: सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है।

By
On:

Pro Kabaddi League 2024: खेलों में खेल प्रो कबड्डी भारत की मिट्टी से जुड़ा हुआ खेल है इसकी पापुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है आज हम बात करेंगे प्रो कबड्डी 2024 की नीलामी के कुछ खास बातें।

Pro Kabaddi League Auction 2024 : प्रो कबड्डी 2024 की नीलामी हो चुकी है और सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ी को खरीद चुकी है इस नीलामी की कुछ खास बातें हम आज आपको बताएंगे कि कौन से खिलाड़ी किस टीम में शामिल होकर उसे टीम की शोभा और मजबूत कड़ी बनकर उभरता हुआ दिखाई दे रहा है।

आईए जानते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी जो करोड़ों में बिके।

सचिन तंवर: तमिल थलाइवास 2.15 करोड़ ।
मोहम्मद राजा सादुलवी चियानेह: हरियाणा स्टीलर्स 2.7 करोड़ ।
गुमान सिंह: गुजरात टाइटंस 1.97 करोड़ ।
पवन शेरावत: तेलुगू टाइटन 1.7 करोड़।
भरत : यूपी योद्ध 1.30 करोड़ ।
महेंद्र सिंह: बंगाल वॉरियर्स 1.15 करोड़ ।
अजीत की अशोक पवार: बेंगलुरु बुल्स 1.07 करोड़।
सुनील कुमार: यू मुंबा 1.015 करोड़ ।
मनजीत: यू मुंबा 80 लाख।
प्रदीप नरवाल: बेंगलुरु बुल्स 70 लाख ।

कृष्ण धूल: तेलुगू टाइटंस 70 लाख ।
शुभम शिंदे: पटना पाइरेट्स 70 लाख ।
सुरजीत सिंह: जयपुर पिंक पैंथर्स 60 लाख ।
फैसल एटलस अली: बंगाल वॉरियर्स 50 लाख ।
साहुल कुमार यूपी योद्धा आज 30 लाख।
सिद्धार्थ देसाई; दबंग दिल्ली 26 लाख ।
आशीष: दबंग दिल्ली 23 लाख ।
मोहित; पुणेरी पलटन 20 लाख ।
सोमवीर: गुजरात टाइटंस 20 लाख ।
विजय मलिक :तेलुगू टाइटंस 20 लाख।

यह सब खिलाड़ी है जो इस बार के प्रो कबड्डी लीग 2024 के लिए नीलामी के दौरान बीके हैं ।

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का दो दिवसीय एक्शन खत्म होने के बाद कई खिलाड़ियों पर बुरी लगे जिस्म से कुल 8 खिलाड़ी जो है वह करोड़पति बने जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है इस सीजन के लिए सभी टीमों ने तीन कैटेगरी में कुल 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं।

इन आठ खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा।

प्रो कबड्डी लीग 2024 के नीलामी के दौरान इन आठ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा जिसमें से पहला नाम सचिन तंवर 2.15 करोड़ का है जो की प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने अब वह तमिल थलाइवास के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और ईरानी स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद रेजा सोदलू दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रहेगा उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ में खरीदा तीसरे मांगे खिलाड़ी पवन शेरावत रहे जिनका तेलुगू टाइटंस ने 1.7 करोड रुपए में खरीदा चौथी सबसे महंगा खिलाड़ी गुमान सिंह रहे जिन्हें गुजरात जेंट्स ने 1.97 में खरीदा वहीं पांचवे मांगे खिलाड़ी सुनील कुमार को यू मुंबा ने 1.15 करोड़ रुपए में खरीदा और भी कई खिलाड़ी है जो की करोड़पति बने।

आईए जानते हैं किस टीम के पास अब कितना पैसा बचा है।

प्रो कबड्डी 2024 नीलामी खत्म होने के बाद कई ऐसे टीम है जिनके पास काफी पैसा बचा है तो आईए जानते हैं किस टीम के पास कितना पैसा बचा है

बंगाल वॉरियर्स 2 करोड़ ।
बेंगलुरु बुल्स एक करोड़ 20 लाख ।
दबंग दिल्ली 2 करोड़ 16 लाख ।
गुजरात जायंट्स 1 करोड़ 91 लाख ।
हरियाणा स्टीलर्स 50 लाख ।
जयपुर पिंक पैंथर 1 करोड़ 69 लाख ।
पटना पाइरेट्स 2 करोड़ 87 लाख ।
पुणेरी पलटन एक करोड़ 50 लाख ।
तमिल थलाइवास 41 लाख ।
तेलुगू टाइटंस एक करोड़ 19 लाख ।
यू मुंबा 1 करो ।
यूपी योद्धा एक करोड़ 44 लाख ।

सुनील कुमार है अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर:

प्रो कबड्डी लीग के ऑप्शन के बाद 11वें सीजन की नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटे देखना वाकई रोमांचक था आज 8 खिलाड़ियों को एक करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए देखा सुनील कुमार अब सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर है।

इसे भी पढ़ें: Pro Kabaddi League 11 : PKL की 11वीं सीजन से निकल कर आ रही है कुछ बड़ी खबरें।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment