Rahul Gandhi On Budget 2024: राहुल गांधी बोले, मोदी सरकार ने बजट में मिडिल क्लास की पीठ और छाती पर घोंपा हैं छुरा.

By
Last updated:
Follow Us

Rahul Gandhi On Budget 2024: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने Budget 2024 में कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gain Tax) बढ़ाने से लेकर Real Estate Sector के लिए इंडेक्सेशन को खत्म किए जाने को लेकर मोदी सरकार की जमकर आलोचना किया है. राहुल गांधी ने कहा, इस बजट में सरकार ने मिडिल क्लास वालों की पीठ और छाती में छुरा घोंपा है. नेता विपक्ष ने कहा, इंडेक्शन की सुविधा को खत्म कर सरकार ने मिडिल क्लास वालों के पीठ में छुरा घोंपा है और Short Term और Long Term कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाकर मिडिल क्लास वालों की छाती में सरकार ने छुरा घोंपा है.

राहुल गाँधी ने कहा, देश में डर का माहौल फैला हुआ है. मंत्री डरे हुए हैं. किसान डरे हुए हैं. युवा डरे हुए हैं. और श्रमिक भी डरे हुए हैं. राहुल ने कहा, कोरोना के समय आप ने छोटे बिजनेस को खत्म किया हैं. इसकी वजह से बेरोजगारी चरम पर है. यहां वित्त मंत्री बैठी हैं. अब युवाओं के लिए आपने क्या किया? आपने इंटर्नशिप की बात किया, लेकिन ये शायद एक मजाक बन कर रह गया है. आपने कहा कि ये हिंदुस्तान की 500 कंपनियों में है. पहले आपने पैर तोड़ दिए, अब आप बैंडेज लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा, आज युवाओं के लिए पेपर लीक जैसे बड़ा मुद्दा है. जहां भी जाओ, बेरोजगारी वहां है. एक तरफ पेपर लीक चक्रव्यूह और दूसरी तरफ बेरोजगारी चक्रव्यूह बना हुआ हैं. 10 साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं. पहली बार आप ने सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया हुआ हैं. इस बजट में अग्निवीरों के पेंशन के लिए एक रुपया तक नहीं है.

मिडिल क्लास वर्ग को मोदी सरकार ने किया हैं निराश  

राहुल गांधी बोले, बजट में इंडेक्सेशन (Real Estate Sector के लिए) को खत्म कर सरकार ने मिडिल क्लास वालों के पीठ में छुरा घोंपा है. तो कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाकर मिडिल क्लास की छाती में घुरा घोंपा है. राहुल बोले, बजट में सरकार लॉन्ग टर्म कैपिटन गेन टैक्स (LTCGT) को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.50 प्रतिशत कर दिया गया. और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCGT) को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया हैं. उन्होंने कहा, ये दुख की बात है लेकिन इंडिया गठबंधन के लिए अच्छा है अब मिडिल क्लास हमारे पास आयेंगे.

मिडिल क्लास की पीठ-छाती में घोंपा गया छुरा 

वित्त वर्ष 2024-25 बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने मिडिल क्लास इस बजट से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करते थे. उन्होंने कहा, Covid  महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिडिल क्लास को थाली बजाने को कहा उन्होंने थाली बजाई. जब प्रधानमंत्री ने मोबाइल की फ़्लैश-लाइट जलाने को कहा तब मिडिल क्लास ने मोबाइल की फ़्लैश-लाइट को जलाई. लेकिन इस बजट में उसी मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में और एक छुरा छाती पर दे मारा है.

अपडेट जारी …

इसे भी पढ़े: Rahul Gandhi on Paper Leak: राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सदन के सत्र में पूछ लिया वो सवाल, जिस पर भड़क उठे शिक्षा मंत्री “धर्मेंद्र प्रधान”

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment