Raj Babbar Birthday: मुस्लिम पत्नी को छोड़ हिंदू राज बब्बर ने इस एक्ट्रेस से की थी दूसरी शादी, बाद में पहली पत्नी के पास वापस लौटना पड़ा, जानें क्या थी वजह.

By
Last updated:

Raj Babbar Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर 72 वर्ष के होने जा रहे हैं. बॉलीवुड में उन्होंने लीड रोल भी कई सारी भुमिका निभाई हैं और सारें फिल्मों में साइड रोल भी निभाए हैं. वहीं राज बब्बर ने राजनीति में भी हाथ आजमाया हुआ हैं. वे अब भी पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. राज बब्बर 80 के दशक में काफी चर्चा में बने हुए थे.

अपनी फिल्मों और एक्टिंग के अलावा उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से भी लोगों से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने एक मुस्लिम लड़की से शादी की थी. लेकिन बाद में वे एक मशहूर एक्ट्रेस पर फिदा हो गए थे और मुस्लिम पत्नी को छोड़कर उन्होंने उस एक्ट्रेस से शादी कर ली. हालांकि फिर बाद में राज बब्बर को वापस अपनी मुस्लिम बीवी के पास लौटना पड़ा और आज तक दोनों साथ में है.

7वीं क्लास में देखे थे एक्टर बनने का सपना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Babbar (@rajbabbarmp)

राज बब्बर का जन्म उत्तर प्रदेश (UP) के “टुंडला” में 23 जून 1952 को हुआ था. 72 साल के होने जा रहे राज जब 7वीं कक्षा में थे तब ही उन्होंने एक्टर बनने का सपना देखा था. उन्होंने आगे जाकर अपने इस सपने को साकार भी किया . स्कूली पढ़ाई उन्होंने आगरा से किये थे. इसके बाद साल 1975 में दिल्ली आ गए.

NSD से सीखी एक्टिंग की बारीकियां

राज बब्बर थिएटर्स भी किया करते थे. वहीं उन्होंने अभिनय की बारीकियां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama, New Delhi) से सीखी थी. उन्होंने ‘किस्सा कुर्सी का’ फिल्म से अपने पहली फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी शानदार फिल्मों में ‘उमराव जान’, ‘इंसाफ का तराजू’,  ‘जिद्दी’ ,’दलाल’, ‘निकाह’, ‘प्रेम गीत’, ‘अगर तुम न होते’ और ‘हकीकत’ जैसे फिल्मों भी शामिल है.

नादिरा से की थी पहली शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Babbar (@rajbabbarmp)

राज बब्बर ने करीब 23 वर्ष की उम्र मुस्लिम लड़की “नादिरा” से शादी रचाई थी. दोनों की शादी वर्ष 1975 में हुई थी. शादी के बाद दो बच्चों हुए जिनमें से बेटे “आर्या बब्बर” और बेटी “जूही बब्बर”. हालांकि शादीशुदा होते हुए भी राज का दिल बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस “स्मिता पाटिल” पर आ गया था.

‘भीगी पलकें’ फिल्म में दोनों ने साथ में किया था काम

राज बब्बर और स्मिता ने पहली बार साथ में ‘भीगी पलकें’ फिल्म में काम किया था. यह फिल्म वर्ष 1982 में रिलीज हुई थी. इसके बाद दोनों कलाकारों की अफेयर शुरू हो गई थी. फिर दोनों ने शादी करने का भी फैसला किया. हालांकि राज शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. लेकिन स्मिता भी इस रिश्ते में अपने कदम पीछे नहीं खींच पायी थीं.

तलाक दिए बगैर स्मिता से की थी दूसरी शादी

राज बब्बर ने नादिरा को तलाक दिए बिना ही स्मिता पाटिल से शादी कर ली थी. इससे पहले दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे. हालांकि राज बब्बर और स्मिता पाटिल का ये रिश्ता किस्मत से ज्यादा समय के लिए नहीं टिक पाया. स्मिता पाटिल का साल 1986 में बेटे “प्रतीक बब्बर” के जन्म के 15 दिन बाद ही उनका निधन हो गया था. उसके बाद में राज बब्बर भी अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर के पास वापस लौट गए.

इसे भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: रिलीज से पहले ही 400 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं! प्रभास-दीपिका की फिल्म दुनियाभर में छा गयी हैं, हैरान कर देगा ये आंकड़े.

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment