NEWS

Rajasthan Weird Crime Case: केवल खुद को जिंदा दिखाने के लिए व्यक्ति करता रहा कई अपराध…

Rajasthan Weird Crime Case: अक्सर अतरंगी तरह के अपराध सामने आते रहते है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के बालोतरा में हुआ।

Rajasthan Weird Crime Case: राजस्थान के बालोतरा में बेहद अजीबोगरीब घटना सामने आई। जब एक व्यक्ति को मरा हुआ घोषित कर दिया गया और उसे व्यक्ति ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए कई गुनाह कर डाले। व्यक्ति बालोतरा के मिठौरा गांव का है। नाम है बाबूराम भील

चलिए पूरा किस्सा बताते हैं। इस व्यक्ति ने पहले अपना मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भेजा। जब वो बन कर आ गया तब इसने उसे करवाने की काफी कोशिश की जिससे कोई बात नहीं बनी। व्यक्ति ने अपनी बौखलाहट में अजीबो गरीब रास्ता चुना।

को जिंदा साबित करने के लिए उसने ऐसे ऐसे कारनामे किए। जिससे वह निगाहों में आ गया। जिसके लिए वो बालोतरा के एक स्थानीय स्कूल में
पेट्रोल और चाकू से अपना डर दिखाता दिखा। उसने एक बच्चे के पेरेंट्स और तो टीचर्स पर हमला किया।

 

 

सरकार इन अपराधों के बाद बाबूराम भूल अपने मकसद में कामयाब रहा। मक़सद खुद को की निगाहों में दिखाने का। साथ ही खुद को जिंदा साबित करने का भी।

बाद में जब उससे पूछता आज की गई तो उसने बताया कि बार-बार अपराध इसलिए किया ताकि पुलिस उसे जेल में पकड़ कर ले जाए। जिससे यह पता चल जाएगा कि वह मरा नहीं जिंदा है।

हालांकि पुलिस ने व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया। चाकू से किए गए घातक हमले में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक हरदयाल और शिक्षक सुरेश कुमार को काफी गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोटों के चलते उन्हें जोधपुर में रेफर किया गया

Also read this: Playful Hug Leads to Death: मस्ती मजे में गले मिलने ने ले ली जान…

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *