NEWSEntertainment

Ravi Kishan Exclusive : दूध से नहाते थे रवि किशन, अजीब आदतों से तंग होकर अनुराग कश्यप ने कर दिया था: गैंग ऑफ वासेपुर से बाहर।

Ravi Kishan Exclusive : रवि किशन के अजीब आदतों से तंग आकर अनुराग कश्यप ने किया था फिल्म से बाहर।

Ravi Kishan Exclusive : भारत के जाने-माने अभिनेता रवि किशन ने बताया कि उनके फिल्म के बाहर होने पर कई अफवाह फैलाई गई थी हालांकि वह सभी सच नहीं थी लेकिन कुछ-कुछ पर उन्होंने एक बात की जैसे कि उन्हें दूध से नहाने की आदत है यह फिल्म से हटाए जाने की सबसे बड़ी वजह बनी थी।

अनुराग कश्यप की आईकॉनिक फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में एक्टर पॉलिटिशियन रवि किशन भी तब होने वाले थे लेकिन आखिरी मिनट उनका टिकट काट दिया गया था इसकी वजह भी खुद रवि किशन ने बताइए रवि किशन के मुताबिक अनुराग कश्यप उस टाइट बजट वाली फिल्म के लिए काफी महंगे एक्टर साबित हो रहे थे वहीं उनके एक अजीब सी आदत भी इसकी वजह बनी थी।

बहुत बड़ी थी रवि किशन की मांगे।

रवि किशन ने बताया कि उनके फिल्म के बाहर होने पर कई अफवाह फैलाई गई थी हालांकि वह सभी सच नहीं थी लेकिन कुछ-कुछ पर उन्होंने एक बात की जैसे कि उन्हें दूध से नहाने की आदत है यह फिल्म से हटाए जाने की एक बड़ी वजह बनी थी रवि किशन ने कहा मैं दूध से नहाता था मुझे इसमें मजा आता था. किसी ने यह बात अनुराग कश्यप को बताई मैं सनकी हूं. इसलिए मैं एक कलाकार हूं.अगर मैं एक सामान्य व्यक्ति होता तो मैं दफ्तर में काम करता काम पर टिफिन बॉक्स लेकर जाता अनुराग कश्यप ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं था और इसलिए मैंने फिल्म को किसी ने. मेरे बारे में कुछ और अफवाए भी फैले उसे फिल्म में काम करने वाले सभी लोग बाद में भड़क गए थे।

दूध से नहाते गुलाब के पंख पर सोते थे।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब रवि किशन की अजीबोगरीब आदतों पर चर्चा हुई हो रवि किशन खुद इस बारे में कई बार बात कर चुके हैं आपकी अदालत शो में भी उन्होंने क्लियर किया था कि मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियां पर सोता था मुझे ऐसा लगता था कि मैं में एक्टर हूं और यह सब बहुत जरूरी है लोग जब आपको अल्प पचीनो और रोबोट डी की फिल्में दिखाने लगते हैं और बोलते हैं कि यह एक्टर ऐसा करते हैं तुम भी करो गॉडफादर 500 बार दिखा दिए और मैं देसी ब्रेड का कलाकार. तो खैर हमने यह सब नाटक किए हैं कि इससे माहौल बनता है मुझे लगता था कि मैं दूध से नहा कर जाऊंगा तो यह चर्चा रहेगी कि यह दूध से नहाता है।

बता दे गैंग ऑफ वासेपुर 2 पार्ट्स में बनकर रिलीज हुई थी फिल्म में मनोज बाजपेई और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई बेहतरीन कलाकार थे फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी और तगड़ी कमाई करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी जिस तरह की अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को बनाया था लोगों ने उनकी खूब तारीफ की और फिल्म पर भी अपना खूब प्यार लुटाया।

इंडियन फिल्म इतिहास में ये पहली बार था जब इस तरह का ब्रूटल अजीबोगरीब फिल्म अनुराग कश्यप ने बनाकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को सौपा था यह फिल्म में जो भी कहानी और एक्शन से लेकरबढ़कर एक थे और कलाकार भी इसमें अपने अपने कलाकारी का भी जादू खूब दिखाया था और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की खूब तारीफ हुई थी और इसमें मनोज बाजपेई ने जो किरदार निभाया था वह आज भी लोगों को हंसते और ऐसी एहसास दिलाने को मजबूर करती है जो बहुत अच्छा हुआ।

इसे भी पढ़ें: Salman Khan Sikandar Teaser : सलमान खान के लिए तगड़ी हिट लेकर आएगा सिकंदर, साउथ कलेक्शन है सॉलिड: आज होगा टीजर जारी।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *