SportsNEWS

RCB Retention List and News : आ गया RCB के रिटेन खिलाडियो की लिस्ट यहाँ देखें.

Why  RCB take 5 Retain Plan : आखिर क्यू यही पांच खिलाडियो को लिया बैंगलोर ने !

RCB Retention List and News  : बेंगलुरु की बात करें तो इनकी पांच खिलाड़ियों पर नजर बनी हुई है जो कि इस अगले साल के होने वाले आईपीएल में रिटेंशन होगी आरसीबी पिछले कई वर्षों से विजेता बनने में नाकाम रही है जो की उनकी बड़ी कमजोरी है हर बार नीलामी में यह ऐसे खिलाडी ले लेते हैं जो उनके साथ दगा कर देते हैं इस बार का रिटेंशन बेंगलुरु के लिए थोड़ा अच्छा लग रहा है क्योंकि इस बार के रिटेंशन में बेंगलुरु ने भारतीय खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताते हुए लिया है.

Batting Retention In RCB : बेंगलुरु की बल्लेबाजी की बात करी थी यह कई वर्षों से मजबूत रही है जो की इसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी आए भी और अभी तक इसमें है भी इसमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली ( Virat Kohli ) का है जो कि आईपीएल के शुरुआत से ही आरसीबी ( RCB ) के साथ जुड़े हैं क्योंकि आरसीबी इनको कहीं जाने नहीं देती है.

बल्लेबाजी रिटेंशन की बात करें तो इसमें चार खिलाड़ी रिटेंड होने वाले हैं जो सबसे पहले होंगे उसमें कोई शक नहीं है विराट कोहली ( Virat Kohli ) होंगे दूसरा फाफ दू प्लेस्सिस ( Faf Du Plessis ) है और तीसरे जो बल्लेबाज होंगे वह होंगे रजत पाटीदार ( Rajat Patidar ) चौथे बल्लेबाज जो होंगे वह है व्हील जैक ( Will Jack ) जो इंग्लैंड के खिलाड़ी है और विस्फोटक अंदाज में शुरुआत करने के लिए जाने जाते हैं यही चार खिलाड़ी जो है बैटिंग के तौर पर आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

Why Faf Retained: आखिर Faf Du Plessis को आरसीबी RCB ने क्यों रिटेंड (Riteaned) किया:

Faf Du Plessis साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी है और आरसीबी के वर्तमान कप्तान है बेंगलुरु की टीम ने यह फैसला लेते हुए कहा है कि ( Faf ) के पास अभी भी दो वर्ष या उससे ज्यादा 3 वर्ष तक खेल बचा हैं क्योंकि उनके अंदर अभी भी क्रिकेट काफी बाकी है Faf Du Plessis ने भी कहा है कि मैं अभी क्रिकेट खेलता रहूंगा इसीलिए आरसीबी के मैनेजमेंट में ( Faf ) को कप्तान बनाते हुए अपने टीम में रिटेन किया है.

King Kohli : क्या इस बार चैंपियन बना पाएंगे कोहली आरसीबी को

इसमें कोई शक नहीं की विराट कोहली दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक है और उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो की अब तक कोई तोड नहीं पाया है विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजों में सबसे बड़े बल्लेबाज हैं जो भारत तरफ से खेलते हैं और आईपीएल में आरसीबी की तरफ से.यह सुनिश्चित था कि आरसीबी इनको नहीं जाने देगी क्योंकि यह एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ-साथ एक बहुचर्चित खिलाड़ी भी हैं जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ी है यही वजह है कि आरसीबी ने इनको अपने टीम में रखा है.

Only Bowlling Retention : बात करें बोलिंग रिटेंशन कि तो सिराज एक मात्र खिलाड़ी है जो बेंगलुरु ने बोलिंग के लिए अपने पास रिटेंड किया है जो की मोहम्मद सिराज है इसमें कोई शक नहीं है कि  मोहम्मद सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज है और भारत के लिए गेंदबाजी करते हैं सिराज को रिटेन करने की मुख्य वजह यह है कि यह एक भारतीय खिलाड़ी हैं जो भारतीय पिचों पर अच्छा करते हुए नजर आते हैं इसीलिए आरसीबी ने इनको रिटेन किया है इस वर्ष आईपीएल के लिए.

यही पांचो खिलाड़ी आईपीएल 2025 में बेंगलुरु की तरफ से रिटेंशन किए गए हैं अभी आरसीबी के द्वारा आधिकारिक तौर पर बयान जारी नहीं किया गया लेकिन हमें कुछ सरसों पता चला है कि आरसीबी इन्हीं पांचो खिड़की पर भरोसा जताते हुए इस बार का आईपीएल में उतरने वाली है.

RCB Retention List :

  • Virat Kohli
  • Faf Du Plessis (c)
  • Mohammad Siraj
  • Rajat Patidar
  • Will Jack

इसे भी पढ़े: IPL 2025 Retention List Mumbai Indians : आज हम जानेंगे आईपीएल 2025 के MI k खिलाड़ियों की रिटेंशन की लिस्ट.

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *