आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला आज (2 अप्रैल 2025) शाम 7:30 बजे RCB Vs GT के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
RCB अब तक दोनों मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है, जबकि GT ने एक मैच जीता और एक हारा। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में RCB 3-2 से आगे है। चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, जहां 260+ का स्कोर तीन बार बन चुका है। RCB के पास हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की मजबूत गेंदबाजी है, जबकि GT की ताकत राशिद खान और साई किशोर की स्पिन जोड़ी होगी। RCB अपनी तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं GT वापसी करने की कोशिश करेगी। क्या RCB की जीत का सिलसिला जारी रहेगा या GT चौंकाएगी?