Rocking Star Yash in Ramayan: रॉकिंग स्टार यश ने पहली बार कंफर्म किया रामायण में रावण का रोल: बोले दूसरा किरदार मिलता तो नहीं करता फिल्म।

By
On:

Rocking Star Yash in Ramayan: रॉकिंग स्टार यश ने एक इंटरव्यू में खुद ही कंफर्म कर दिया है कि वे रणबीर कपूर स्टारर रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले हैं उन्होंने पहली बार रावण का किरदार निभाने को लेकर बात की और यह भी बताया कि वह किस तरह इस किरदार को अप्रोच कर रहे हैं।

जब से खबर आई थी डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण में केजीएफ स्टार यश रावण का किरदार निभाने जा रहे हैं तभी से जनता उन्हें इस किरदार में देखने के लिए एक्साइटिड है हालांकि यश ने अभी तक इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया था मगर अब फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है रॉकिंग स्टार यश ने एक इंटरव्यू में खुद कंफर्म कर दिया है कि वह रणबीर कपूर स्टार और रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले हैं उन्होंने पहली बार रावण का किरदार निभाने को लेकर बात की और यह भी बताया कि वो रामायण में ये किरदार निभाने के लिए तैयार क्यों हुए।

यश ने बताया रामायण से कैसे जुड़े।

भारत के मुताबिक बातचीत में या उसने बताया कि केजीएफ चैप्टर 2 के बाद वह अपनी अगली फिल्म टॉक्सिक के लिए लॉस एंजेलिस में थे और हॉलीवुड के काम करने के तौर तरीके सीख रहे थे वहीं पर वोट टॉक्सिक के VFX के लिए विजुअल इफेक्ट्स कंपनी DNEG और प्राइम फोकस के मालिक अमित मल्होत्रा से मिले जो रामायण पर भी काम कर रहे हैं और फिल्म के को प्रोड्यूसर भी है।

यश ने बताया कि वह नमित से यह सब डिस्कस कर रहे थे कि टॉक्सिक को कैसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाया जा सकता है और क्या इंटरेस्टिंग किया जा सकता है इसी बीच नामित ने पिया से रामायण को लेकर बात की जिस पर वह काफी साल से कम कर रहे हैं यश ने कहा उन्होंने बताया कि उनका क्या विजन है और इस फिल्म के लिए कास्ट जुटाना उनके लिए कैसे मुश्किल भरा हो रहा है मुझे वह व्यक्ति पसंद आए और उनका विजन बहुत पसंद आया हम दोनों का एक जैसा ही विजन है कि जिस तरह का सपोर्ट हमें इंडियन ऑडियंस ने दिया है उसके बाद इंडियन फिल्मों को कैसे इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर ले जाया जा सकता है तो हमारी सोच मिली और फिर अचानक हिचकी चाहते हिचकी जाते हुए उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम इसका हिस्सा बनना चाहते हो क्या तुम यह किरदार रावण का निभाओगे।

रावण के अलावा नहीं करते और कोई भी रोल।

फिल्म में रणबीर कपूर और सई पल्लवी की कास्टिंग पर भी यश ने बात की उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म से जुड़े तब तक सिर्फ रणबीर कपूर का नाम फाइनल किया गया था उन्होंने बताया रणवीर को कास्ट कर लिया गया था साई पल्लवी और बाकी कास्ट हम लोगों का कोऑपरेटिव फैसला है मुझे लगता है कि इस फिल्म को एक ग्रैंड फिल्म बनाने के लिए इसमें साउथ और नॉर्थ दोनों जगह के बेहतरीन एक्टर्स होने चाहिए सई पल्लवी कमल की एक्ट्रेस है और वह हमेशा से नितेश तिवारी की पहली च्वाइस थी।

इसे भी पढ़ें: Salman Khan Singham Again Sikandar: सलमान खान को धमकियो का डर नहीं :सलमान ने शुरू किया सिंघम अगेन और सिकंदर का शूट:बिग बॉस भी नहीं छोड़ा।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment