Rohit Shetty on Singham Again: सिंघम अगेन का ट्रेलर में साउथ फिल्मों से इंस्पायर कई चीज नजर आ रही है एक्शन मसाला एंटरटेनर के मामले में साउथ फिल्में बहुत पॉपुलर रही है इसलिए ऐसा लग रहा है कि सिंघम अगेन को किस फोटो बनाने के लिए रोहित ने भी ऐसी कुछ चीज ट्राई की है।
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही सिंघम अगेन का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का इंतजार जनता फिर 10 साल से कर रही है जब 2014 में सिंघम रिलीज हुई थी।
इसके बाद से अजय देवगन ने रणवीर सिंह स्टारर सिंबा और अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी में सिंघम का रोल निभाया है मगर टॉप यूनिवर्स की इन फिल्मों में अजय फैमिली की करते नजर आए थे कि उनके अपने किरदार की कहानी पिछली 10 साल से आगे नहीं बढ़ रही थी अब सिंघम अगेन के ट्रेलर में कहानी धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ती नजर आ रही है।
दीपिका पादुकोण का किरदार।
सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण की एंट्री को एक बार फिर ध्यान से देखिए रोहित शेट्टी के पाप यूनिवर्स की कहानी अभी तक मुंबई गोवा के बीच ही रही है लेकिन दीपिका का किरदार शक्ति शेट्टी बेंगलुरु में बेस्ड नजर आ रहा है लेडी सिंघम शक्ति के रोल में नजर आ रही दीपिका की वर्दी पर जो नेम प्लेट है उसे पर इंग्लिश के साथ जी दूसरी भाषा में उनका नाम लिखा है वह कन्नड़ में है।
टाइगर डांस।
बेंगलुरु के तटीय इलाकों में एक फोक डांस बहुत पॉप्युलर है जिसे हूली वेष कहा जाता है यह डांस मां दुर्गा के सम्मान में किया जाता है जिनकी सवारी बैग है इस डांस में भक्ति वाक्य की तरह गेटअप बनाकर डांस करते हैं मैनलोर दशहरा पर यह डांस सबसे ज्यादा परफॉर्म किया जाता है।
सिंघम अगेन के ट्रेलर में दीपिका की एंट्री वाले सीन में ही आपको हुली वेष कंफर्म करने के लिए टाइगर के गेटअप ने तैयार लोग नजर आएंगे एक सिम में आपको लोग इसी गेट अप में डांस करते हुए भी नजर आएंगे इस बिंदु से दीपिका का किरदार बेंगलुरु बेस्ड होने की बात और भी पक्की हो जाती है दीपिका ने इससे पहले 2013 में रोहित शेट्टी के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में काम किया था इसमें रोहित ने दीपिका को तमिल लड़की के रोल में कास्ट किया था।
अर्जुन कपूर का कैरेक्टर डिजाइन।
सिंगर अगेन में अर्जुन शेट्टी विलेन के रोल में है उनके किरदार डेंजर लंका का कनेक्शन कहां से है यह तो फिल्म में ही पता चलेगा मगर डेंजर लंका का करेक्टर साउथ फिल्मों के गैंगस्टर किरदारों से बहुत इंस्पायर लग रहा है उनके आसपास चल रहे गुंडे भी साउथ के ही लग रहे हैं एक सीन में लंका अपने मुंह में एक धारदार हथियार दबाए दिख रहा है यह हथियार और इसे दांतों से दवाई हीरो या विलेन के सीन साउथ की फिल्मों में बहुत बड़ा है विक्रम में रोलेक्स का किरदार भी इसी हथियार के साथ दिखा था और केजीएफ चैप्टर 1 में रॉकस्टार किरदार इसी हथियार से विलेन गरुड़ की हत्या करता है।
अजय की भारी भरकम मशीन गन।
सिंघम अगेन में अजय देवगन एक भारी हेवी मशीन गन इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं दरअसल ऐसी हेवी मशीन गन की रिकॉर्डिंग बहुत जोरदार होता है और इसे हैंडल करने के लिए चलने वाले का शरीर बहुत मजबूत होना चाहिए साउथ में हैवी मशीन गन के जरिए हीरो की फिजिकल स्ट्रैंथ दिखाना एक बहुत पॉपुलर सीन है।
इसे भी पढ़ें: Singham Again Trailer: कॉप यूनिवर्स में रामायण का ट्विस्ट: थिएटर में धमाका करने आ रही है अजय की सेना।