Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में लगभग 10:30 बजे के आस पास भीषण आग भड़की। आग अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग का शीशा तोड़ कर, मौजूदा करीब 70 मरीजों को सुरक्षित लाया गया। जहां आग लगी है वहां कुत्तों के काटने पर मरीजों को इंजेक्शन लगाया जाता है।
HIGHLIGHTS
– दमकल की करीब 10 गाड़िया मौके पर पहुंची
– रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन नर्स भी शामिल
– सफदरजंग की पुरानी बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग
– फिलहाल आग को काबू में कर लिया गया है।
– आग की वजह बिजली यूनिट में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के वक्त JCB से बिल्डिंग के शीशे तोड़कर यहां से करीब 70 मरीजों और तीन नर्स को बाहर निकाला गया।आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
ONLY FOR YOU ; AC में क्यों बढ़ी ब्लास्ट होने घटनाएं? देखे इस के पीछे की कहानी। – BH 24 NewsAC Blast News
आग लगने की वजह ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक यूनिट में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। गनीमत है कि आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने से पूरे वार्ड में धुआं भर गया।
हालांकि, अभी हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। 70 मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है।
Also Read This :UP: सहकर्मी के साथ अवैध संबंध, यूपी पुलिस के डिप्टी SP को भारी पड़ा, हुआ डिमोशन अब हैं कांस्टेबल।… (bh24news.com)