Saif Ali Khan Attack Case : सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल भारत का पहचान पत्र बनवाने के लिए चोरी करना चाहता था लेकिन बाद में उसका इरादा बदला आरोपी ने सोचा अगर चोरी करके ज्यादा पैसे मिले तो बांग्लादेश लौट जाएगा उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया क्योंकि यहां पर नामचीन और अमीर लोग रहते हैं।
सैफ अली खान पर धारदार चाकू से वार करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस कस्टडी में है उससे पूछताछ जारी है आरोपी ने अब तक कई बड़े खुलासे किए हैं अब नई जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक शरीफुल भारत का पहचान पत्र बनवाने के लिए चोरी करना चाहता था लेकिन बाद में उसका इरादा बदला आरोपी ने सोचा अगर चोरी करके ज्यादा पैसे मिले तो बांग्लादेश लौट जाएगा।
बांग्लादेश वापस लौटना चाहता था शरीफुल।
भारत आने के बाद वो मुंबई में यहां का पहचान पत्र बनवाना चाहता था लेकिन ऐसा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे शरीफुल पहले मुंबई के डांस बार में काम करता था जहां उसने पैसों की बौछार देखी और तब उसने फैसला किया कि जैसे भी हो जल्द से जल्द पैसा कमा कर वो वापस बांग्लादेश चला जाएगा इसलिए उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया क्योंकि यहां पर नामचीन और अमीर लोग रहते हैं शरीफुल वैसे तो सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से गया था लेकिन जैसे ही उसने देखा कि लोग जाग गए हैं और तब उसने एक करोड़ रुपए की मांग की क्योंकि वो जल्द से जल्द ज्यादा पैसे कमा कर बांग्लादेश जाने की फिराक में था।
दूसरी तरफ मुंबई पुलिस आरोपी को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर सीन क्रिएशन के लिए लेकर जाएगी पुलिस ने आरोपी शहजाद को 72 घंटे की जांच पड़ताल के बाद रविवार सुबह ठाणे से गिरफ्तार किया आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 5 दिन पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश सुनाया गया पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शरीफुल को सैफ की बिल्डिंग सतगुरु शरण में लेकर जाएंगे पुलिस हमले के पूरे सीन को रीक्रिएट कराएगी ताकि हर बारीक डिटेल मिले जो कैसे आरोपी बिल्डिंग और सैफ के घर में घुसा था हमले की रात शरीफूल की हर एक एक्टिविटी को पुलिस जांच करेगी।
कैसे एक्टर के घर के अंदर घुसा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो चोरी के मकसद से एक्टर के घर में घुसा था शुरुआती जांच में सामने आया कि शरीफुल ने सातवीं मंजिल तक सीढ़ीयो का इस्तेमाल किया था इसी फ्लोर पर सैफ अपनी फैमिली संग रहते हैं फिर वो डक्ट एरिया में घुसा और पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर गया वो बाथरूम की खिड़की से एक्टर के फ्लैट में घुसा।
जैसे ही वो बाथरुम से बाहर आया सैफ की स्टाफ मेंबर ने उसे पकड़ लिया मेड के चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ करीना बाहर आए सैफ और आरोपी के बीच हाथापाई हुई इसी दौरान उसने एक्टर पर चाकू से वार किया सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया उनकी दो सर्जरी हुई जो की 6 घंटे तक चली फिलहाल एक्टर डॉक्टर की निगरानी में है फैंस को उम्मीद है कि सैफ जल्द ही ठीक होकर घर लौटेंगे डॉक्टर ने एक्टर को रियल लाइफ हीरो बताया है।
इसे भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacker News : कैसे घुसा, कहां छिपा और क्यों किया सैफ अली खान पर हमला 16 जनवरी की रात का एक-एक सच आ गया सामने।