EntertainmentNEWS

Salman Khan Bigg Boss : क्या बिग बॉस का शो है स्क्रिप्टेड कैसे होता है कंटेस्टेंस का चुनाव इनसाइडर का खुलासा।

Salman Khan Bigg Boss : बॉलीवुड के स्टार सलमान खान का शो बिग बॉस होता है स्क्रिप्टेड?

Salman Khan Bigg Boss : हाल ही में सास बहू बेटियों की टीम ने बिग बॉस शो के क्रिएटिव डायरेक्टर तुषार जोशी संग खास बातचीत की है उन्होंने शो से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा भी किया है जिसके बारे में किसी को नहीं पता होता है उन्होंने अपनी बातचीत में शो के स्क्रिप्टेड होने पर भी कमेंट किया है।

टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस हर साल अपने फैंस के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करता रहता है दर्शकों को एंटरटेन करना और उन्हें ट्विस्ट एंड टर्न में उलझाए रखना यह इस शो का काम है शो में हर साल नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होती है रहती है हर कोई इस शो से अपने करियर को चमकाने की कोशिश करता रहता है शो मैं कौन सेलिब्रिटी जाता है और किस कैसे अप्रोच किया जाता इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।

आज हम आपको बिग बॉस शो की बैकबोन हुआ यानी शो की असली टीम से रूबरू कराएंगे जिनके दिमाग और क्रिएटिविटी के कारण ही आज भी बिग बोस इतना बड़ा बन चुका है।

बिग बॉस के क्रिएटिव डायरेक्टर संग खास बातचीत।

सास बहू बेटियों की टीम ने बिग बॉस शो के क्रिएटिव डायरेक्टर तुषार जोशी संग खास बातचीत की है उन्होंने शो से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा भी किया है जिसके बारे में किसी को नहीं पता होता है शो को खड़ा करने वाली एक ही टीम होती है जिसका काम होता है शो को बैंक से सही चलना है जो भी रुकावट शो में आ रही होती है उसे एक टीम अपनी क्रिएटिविटी से दूर करती है।

तुषार जोशी ने अपने काम के बारे में बात करते हुए कहा हमारा काम यह है कि शो को क्रिएटिव वाली आगे लेकर जाना है अगर हम शो की बात करें तो हिंदी बिग बॉस में हम बाकी भाषण जैसा काम नहीं करते हैं उनकी हर डिपार्टमेंट की एक टीम होती है हम लोग सभी काम एक साथ किया करते हैं हमें सभी के साथ बैठकर अगले हफ्ते के लिए भी प्लान बनाना पड़ता है और हम शो को किस दिशा में लेकर जाएंगे यह सब भी देखना होता है।

कैसे लाया जाता हैं बिग बॉस शो में एंटरटेनमेंट का तड़का।

बिग बॉस का शो पूरी तरह से रियल होता है इसमें टीवी सीरियल की तरह कहानी को बदला नहीं जा सकता तुषार ने आगे बताया कि अगर किसी को ऐसा लगता है कि बिग बॉस शो में एंटरटेनमेंट की कमी को पूरा करना आसान है तो ऐसा नहीं है अगर हमारी कास्टिंग सही है तो काफी आसान हो जाता है लेकिन अगर कास्टिंग ठीक नहीं हुई होती तो बहुत कुछ बदलने और करना पड़ता है वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आते हैं शो में ट्विस्ट लाने की कोशिश होती है नया एंगल खोजा जाता है।

अगर आप खासकर बिग बॉस हिंदी की बात जानना चाहते हैं तो हमारा सबसे बड़ा चैलेंज होता है लोगों की उम्मीद आप नहीं कर सकते कि यह शो नहीं चला यह टीवी का सबसे लंबा चलने वाला रियलिटी शो है तो हर साल कुछ नया लाना एक चैलेंज होता है हिंदी ऑडियंस को आपको मौका नहीं देती यह सोचने की की क्या ठीक है।

क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड है।

काफी सालों से हमने सुना है कि बिग बॉस शो स्क्रिप्ट होता है अब क्या सो स्क्रिप्टेड होता है ये नहीं तुषार ने इस पर भी बात कही है जाते-जाते उन्होंने कहा है जी हां हमने भी बहुत सुना है इसका सही जवाब जो मैं आपको दे सकता हूं वह यही है कि नहीं सोच स्क्रिप्टेड नहीं होता है हम किस-किस को समझाएं यह बात मुझे लगता है कि जिस दिन से यह सो स्क्रिप्टेड होना शुरू हो जाएगा उसे दिन आप खुद सामने आकर हमारे गलतियां बताने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: Allu Arjun Pushpa 2 Box Office Collection : वरुण धवन की टॉप ओपनिंग के बराबर दूसरे हफ्ते में कमा रही है पुष्पा 2: क्या बेबी जॉन कर पाएगी धमाका।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *