NEWS
Trending

Sara Ali Khan On Sushant Singh Rajput Death: सारा अली खान ने अपने लुक को लेकर कहा- “इस लुक के पीछे भी सुशांत का ही हाथ था।”, केदारनाथ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ” 97 करोड़।”

एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सारा अली खान ने केदारनाथ के सेट को पर उनके साथ बीत वक्त को लेकर बात बताई है कि- सुशांत इस तरह सारा की मदद करते थे।

Sara Ali Khan On Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक सारा अली खान ने निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। 6 साल पहले आई इस फिल्म में सारा ने अपनी पहली फिल्म ही स्वर्गय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
इस हफ्ते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई थी। इस दौरान सारा ने सुशांत के साथ की फोटोज साझा की जो पहले नहीं देखी गई थी। साथ ही सारा अली खान ने इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्टिंग को लेकर केदारनाथ के सेट पर किये मदद को लेकर भी बात बताई है।

Sara Ali Khan On Sushant Singh Rajput Death

बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक सारा अली खान आज के समय में काफी पॉपुलर हैं। सारा निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।

6 साल पहले आई इस फिल्म में सारा ने अपनी पहली फिल्म ही स्वर्गय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
भलेही आज सुशांत हमारे बीच नहीं है। परंतु एक शानदार अभिनेता के तौर पर हमेशा ही हमारे यादो में रहेगे। कुछ यही कहना है सारा अली खान का भी कि- सुशांत उनके दिल में एक दोस्त के तौर हमेशा ही जिंदा रहेगे।
हालही के एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सारा अली खान ने केदारनाथ के सेट को पर उनके साथ बीत वक्त को लेकर बात बताई है कि- सुशांत इस तरह सारा की मदद करते थे।

Sara Ali Khan On Sushant Singh Rajput Death

Sushant Singh Rajput को किया याद

इस हफ्ते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई थी। इस दौरान सारा ने सुशांत के साथ की फोटोज साझा की जो पहले नहीं देखी गई थी।
साथ ही सारा अली खान ने अपने इंटरव्यू में सुशांत को लेकर कहा कि- उनको केदारनाथ फिल्म के जरिए जो कुछ भी मिला है वह सब सुशांत सिंह की देन है।

जब भी सेट पर कोई सीन करने के लिए निर्देशक अभिषेक कपूर बोलते थे तो पहली फिल्म होने के कारण सारा को कुछ भी समझ नहीं आता था। तब उस समय सुशांत ही सारा की मदद किया करते थे।
सारा का कहना है कि केदारनाथ फिल्म में जो उन्होंने हिंदी बोली है। वह हिंदी, फैंस को बहुत पसंद आई थी यहाँ तक की उनका लुक भी लोगो को बहुत अच्छा लगा था। यह लुक के पीछे भी सुशांत का ही हाथ था।
लेकिन सारा अली खान को यह अफसोस भी है कि- वह सुशांत को इसके बदले कुछ ना दे सकी।

Sara Ali Khan On Sushant Singh Rajput Death

केदारनाथ का कलेक्शन

सारा अली खान और स्वर्गय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जुड़ी और एक्टिंग ने लोगो के मन में एक अलग ही छाप छोड़ी है।

जिस कारण केदारनाथ ने बड़े पर्दे पर कमाल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो किया ही साथ आज भी लोग इनके जुड़ी के दिवाने है। आज भी ये जुड़ी लोगो के मन में राज करती है।
केदारनाथ ने अपने समय में करीब 66 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और 97 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ था।

Also Read This: रिलीज से पहले ही 400 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं! प्रभास-दीपिका की फिल्म दुनियाभर में छा गयी हैं, हैरान कर देगा ये आंकड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *