Sheikh Hasina Allegation on America: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका पर एक बड़ा आरोप लगाया है. अभी भारत में रह रहीं शेख हसीना का कहना है कि सेंट मार्टिन द्वीप न सौंपने के कारण अमेरिका ने उन्हें अपने देश के सत्ता से बेदखल कराया है. शेख हसीना का कहना है कि सेंट मार्टिन द्वीप मिल जाने के बाद बंगाल की खाड़ी पर अमेरिका का प्रभाव बढ़ जाता हैं.
शेख हसीना ने अपने मैसेज में बांग्लादेशी नागरिकों को कट्टरपंथियों के बहकावे में न आने की चेतावनी भी दी है. अपने करीबी सहयोगियों के माध्यम से भेजे गए और ET को उपलब्ध कराए गए मैसेज में शेख हसीना ने कहा है, “मैंने इस्तीफा दे दिया, ताकि मुझे शवों का जुलूस न देखना पड़े. वे छात्रों और नागरिकों की लाशों पर सत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने ऐसा बिलकुल नहीं होने दिया, मैंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.”
Former Prime Minister Sheikh Hasina of Bangladesh has accused the United States of being involved in her ouster.
She claimed, “I could have remained in power if I had surrendered the sovereignty of Saint Martin’s Island and allowed America to hold sway over the Bay of Bengal.” pic.twitter.com/RbbaNY6SsB
— Globe Eye News (@GlobeEyeNews) August 11, 2024