Shocking News: नर्सरी क्लास का बच्चा स्कूल में बंदूक लेकर पहुंचा… तीसरे क्लास के बच्चे पर चलाई खुले आम बंदूक…

By
On:
Follow Us

Shocking News: अजीबो गरीब घटनाएं सामने आती ही रहती हैं। ऐसा ही एक अजीब हादसा सामने आया है। घटना बिहार के सुपौल की है। जहां नर्सरी क्लास का एक 5 साल का बच्चा अपने स्कूल में गन लेकर पहुंचा। वो 5 साल का बच्चा बंदूक को छिपा कर अपनी क्लास में लेकर गया था। उसने खुलेआम एक बच्चे पर बंदूक चला दी। जिससे दूसरे बच्चों के चोट आई हैं।

जिस बच्चे पर बंदूक चलाई वो उसी स्कूल के तीसरी क्लास का था। उम्र 10 साल। उसके बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर भाग गया। बच्चों का इलाज चल रहा है। पुलिस चार्ज पड़ताल में लगी है कि एक 5 साल के बच्चे के पास बंदूक कैसे आई और वह स्कूल में उस बंदूक को कैसे लेकर पहुंचा। स्कूल प्राइवेट है।

एसपी ने कहा कि हमने सभी जिले के स्कूलों में कहा है कि बच्चों के स्कूली बस्तों की जांच पड़ताल अच्छे से हो इस बात को सुनिश्चित कीया जाए।

वहीं हादसे के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों में दहशत का माहौल है

ALSO READ THIS:

Delhi Coaching Incident: दिल्ली के राजेंद्र नगर एक कोचिंग में हादसे के बाद फिर विवादों में आया ये पुलिस अफसर, स्टूडेंट्स को भड़काने का लगा हैं आरोप.

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment