Smart TV Under Rs.10000 : आज हम आपको यह बताना चाहते हैं कि अमेजॉन पर फैब टीवी की सेल स्टार्ट कर दी गई है इस सेल में 32 इंच का टीवी पर अब मिल रही है बहुत ही खास छूट इस सेल में स्मार्ट टीवी को करीब आधी कीमत पर सेल किया जा रहा है इस सेल में खरीदार एक एलइडी टीवी मिनिमम 7499 में और एक के क्यूएलइडी टीवी को 14999 में खरीद सकते हैं तो आज हम आपको यहां पर इस सेल में सबसे कम में मिलने वाला स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आप डिस्काउंटेड कीमत पर परचेस कर सकते हैं।
Smart TV: Highlights
Name of the Article | Smart TV |
Type of Article | Tech Update |
Session | 2024 – 2025 |
Article Useful For | All of Us |
Detailed Information of Smart TV | Please Read the Article Completely. |
आर्टिकल की लास्ट में आप सभी को एक क्विक लिंक्स प्रदान करूंगा जहां से आप लोग इसी तरह का आर्टिकल का फायदा उठा सकते हैं।
VW 32 इंच फ्रेमलेस एचडी रेडी स्मार्ट टीवी:
VW 32 French frameless HD ready Smart TV के इस मॉडल में 1366 * 768 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है यह एक एलइडी पैनल से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्टज है । इस स्मार्ट टीवी में आईपीई टेक्नोलॉजी इको विजन, सिनेमा मोड और सिनेमा जूम भी शामिल है इस टीवी में आपको ऑडियो आउटपुट 20 वाट का है और अमेजॉन साइट पर इसको 7499 में सेल किया जा रहा है।
Mi 32 इंच ए सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट गूगल एलइडी टीवी :
यहां हम आपको बताने वाले हैं कि Mi के स्मार्ट टीवी में 32 इंच का एचडी रेडी टीवी की पिक्चर इंजन मिलता है और 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ में आता है साथ ही यह डॉल्बी ऑडियो और डीटीएच वर्चुअल एक्स सपोर्ट के साथ में 20 वाट का ऑडियो आउटपुट देता है । और यह टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करता है इसमें गूगल असिस्टेंट , प्ले स्टोर, और स्क्रीन मिररिंग तक पहुंच सकते हैं । इसमें 1.5 जीबी रैम और 8GB तक का स्टोरेज मिलता है इस टीवी को अमेजॉन पर इस सेल के ऑफर में 12999 तक का सेल किया जा रहा है।
Acer 32 Inch V Series HD Ready Smart QLED Google TV:
यहां हम आपको बताने वाले हैं एसर वी सीरीज मॉडल में एचडी 10 के सपोर्ट के साथ में 32 इंच एचडी रेडी डिस्प्ले है इसका रिफ्रेश रेट 60 हज है तथा ऑडियो सिस्टम डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट ओर फाइव साउंड मोड के साथ में एक स्ट्रांग 30 वाटच का आउटपुट भी मिलता है ।इसमें आपको 1.5 जीबी रैम और 16GB का स्टोरेज भी मिलता है । इस टीवी में गूगल वॉइस असिस्टेंट , वॉइस इनेबल स्मार्ट रिमोट भी शामिल है तथा अमेजॉन पर इस टीवी की कीमत 14999 है ।
Conclusion
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको कई सारे स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन और उसके प्राइस के बारे में बताया है तो अगर आप उसे लेने में इंटरेस्टेड है तो जरूर खरीदें और इसे अपने घर लेकर आए ।
अतः हम आपसे आशा करते हैं कि आपका हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें।
क्विक लिंक्स
Join Our Whatsapp Channel | Click Here |