Technology
Trending

Smartphone Tips: क्या आपका भी एंड्रॉयड फोन स्लो काम कर रहा है तो अपने स्मार्टफोन का स्पीड बढ़ाए कुछ ऐसे तरीके से?

Smartphone speed increasing tips: अक्सर हमें देखने को मिलता है कि कभी-कभी हमारा एंड्रॉयड फोन बहुत ही स्लो काम करता है, तो आज हम इसी स्लो एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऊपर कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन के स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

How to increase phone speed: जैसे-जैसे हमारा एंड्रॉयड फोन पुराना होते जाता है वैसे-वैसे उसकी काम करने की स्पीड भी स्लो हो जाती है इसके पीछे कई सारे वजह है जैसे की एक्स्ट्रा एप , पुराने सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट ना होना और भी बाकी बहुत से फैक्टर हमारे फोन को स्लो करते हैं इसके अलावा हमारा स्मार्टफोन तब भी धीमा हो जाता है जब आपका फोन के स्टोरेज फुल होने लगती है इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और तरीके बताने वाले हैं जिनका पालन करके आप अपने स्मार्टफोन की स्पीड को कुछ हद तक अच्छे खासे स्पीड में बदल सकते हैं।

अनावश्यक मोबाइल एप्स को अनइनस्टॉल करें।

जब भी आप एंड्रॉयड फोन को खरीदते हैं तो उसमें पहले से ही कुछ एप्स इंस्टॉल मिलते हैं और कहीं ना कहीं आपके फोंस की स्पीड को वह ऐप्स कम कर देती है और अपने फोन में आपने भी कई सारे एप्स को इंस्टॉल और डाउनलोड किया होता है जो कि आपका यूज के लायक भी नहीं है तो इन सारे अनावश्यक एप्स को फौरन अनइनस्टॉल और डिलीट कर दें ताकि आपका फोन की इंटरनल स्टोरेज फूल ना हो पाए

हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें?

अगर आपका फोन भी स्लो चल रहा है तो इसके पीछे कहीं ना कहीं एक वजह सॉफ्टवेयर अपडेट ना होने का भी होता है इस तरीके में आप जो भी सॉफ्टवेयर या कोई एप्स को इंस्टॉल कर रहे हैं तो उसका लेटेस्ट वर्जन ही इंस्टॉल करें ताकि आपका फोन के स्पीड पर उस एप्स का प्रभाव न पड़े, फिर भी अगर आपका स्मार्टफोन स्लो चल रहा है तो सबसे पहले आप अपने फोन में चेक करें कि कोई नया अपडेट तो नहीं आया अगर नया अपडेट आया है तो उसे जल्द से जल्द अपडेट करें और जो भी ऐप्स या सॉफ्टवेयर है उसे न्यू वर्जन में अपडेट कर ले।

एप कैशे (App Chache) को डिलीट करना ना भूले?

कई बार आपको ऐसा लगा होगा कि आप कोई ऐप का उसे कर रहे हैं और और अचानक से वह ऐप बंद हो जाता है या फिर हैंग हो जाता है दरअसल इसके पीछे भी ऐप कैसे(App Chache) का ही कारण होता है अप कैसे कोई भी उसे Usable App के chache बनते हैं जिसका क्लियर करना सख्त जरूरत होता है ऐसे में App Chache Clear न होने के कारण अगर आपका अप तुरंत बंद हो जाता है तो उसे अप के Chache को क्लियर करें और कहीं ना कहीं यह ऐप कैसे आपके स्मार्टफोन की स्पीड को स्लो करते हैं App Chache को  को हमेशा डिलीट करें।

कैसे हटाएं प्री-इंस्टॉल(PRE Installed) ऐप्स

जब आप नया फ़ोन लेते हैं तो उस में काफी सारी प्री-इंस्टॉल एप्प होते हैं जिस के कारण आप का फ़ोन काफी स्लो होने लगता हैं, तो आयए प्री-इंस्टॉल एप्प को कैसे हटाते हैं सबसे पहले जो एप्प हैं उसे सीधे ऐप्स पर टैप करके हटाया जा सकता है। साथ ही यूजर्स फोन Setting से भी  और फिर Apps वाले सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आप उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं।

बिना जरूरत इजाजत हटा दें (Remove app Premission)

अगर आप कोई ऐप को इस्तेमाल में नही है। लेकिन आप उसे अनइंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तो उसकी परमिशन को हटा दें, जिस से आप का फ़ोन काफी साफ़ सुथरा रहेगा और आप की फ़ोन की सप्पेद भी बरक़रार रहेगी।

कैसे हटाएं एप्प में परमिशन (Remove app Premission)

सब से पहलेफोन के Settings एप्प में जाएं। इसके बाद Privacy वाले सेक्शन में जाये और फिर Permission manager वाले सेक्शन में जाए। इसके बाद परमिशन सेक्शन में जाएं। इसके बाद होम स्क्रीन पर प्रेस और होल्ड करिए। फिर App Info पर टैप करें। फिर परमिसन पर टैप कर के उसे डिसेबल कर दें।

फैक्ट्री रिसेट (Factory Reset) भी जरूर करें।

अगर आपका स्मार्टफोन काफी ज्यादा स्लो चल रहा है तो इसके लिए आपको फैक्ट्री रिसेट करना बेहद जरूरी है हालांकि यह ध्यान रखें कि जब आप फैक्ट्री रिसेट कर रहे तो उससे पहले आपका फोन का बैकअप (Backup) जरूर कर ले ऐसे करने के लिए सेटिंग पर जाएं और Back-up and Reset  ke ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको फैक्ट्री डाटा रिसेट (Factory Data Reset) का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करें और फोन रिसेट पर चला जाएगा इरेज़(Erase) सारे चीज उड़ जाएंगे जिससे आपका फोन फ्रेश हो जाएगा जिसमें आपके फोन की स्पीड काफी हद तक अच्छी हो जाएगी।

समय-समय पर फ़ोन को अपडेट करें

यूजर्स को समय-समय पर अपने फोन को अपडेट करते रहना चाहिए। इससे फोन फास्ट हो जाता है और ठीक से बिना हैंग हुए काम करता हैं। साथ ही यह लेटेस्ट पैच और बग को फिक्स कर देता है, इन्टरनेट से आये वायरस को भी बहार कर देता हैं तो हमेशा अपने फ़ोन को अपडेटेड रखें।

निष्कर्ष:

अगर आपका फोन काफी ज्यादा स्लो चल रहा है तो आप ऊपर दिए गए इन तरीकों से आपका फोन की स्पीड को वापस लाया जा सकता है और करीबन काफी सारे पुराने फोन को भी इस तरीके से स्मार्टफोन की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है,

तो आप इन तरीकों से अपने फोंस की स्पीड बढ़ाए और हमारे साथ जुड़े रहिए और अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर दीजिए।।।

इसे भी पढ़े: Vodafone Idea का बंपर सस्ता प्लान, 6 रुपए में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, यूजर्स के आए मजे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *