Motivational Story: सोशल मीडिया पर नाम कमाने वाले इस सेलिब्रिटीज के आज करोड़ों लोग दीवाने हैं. कॉन्टेंट क्रिएटर्स (Content Creators) ना सिर्फ करोड़ों लोगों के चहेते होते हैं बल्कि भारी भरकम कमाई भी सोशल मीडिया के जरिए करते हैं. लेकिन इस कामयाबी के पीछे एक संघर्ष की भी एक लंबी कहानी होती है. आज आपको एक ऐसे ही एक सोशल मीडिया के स्टार के संघर्ष की कहानी बताने वाले हैं. जानिए कौन हैं ये…
बात कर रहे हैं शिवम मलिक (Shivam Malik) की, शिवम सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज को लेकर खासे चर्चित में रहते हैं. शिवम के वीडियो इंटरटेनमेंट और इनफोरमेशन का परफेक्ट मिक्सचर में होते हैं।
शिवम मलिक के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं और उनकी वीडियो पर लाखों- करोरों में व्यूज आते हैं. शिवम मलिक कॉन्टेंट क्रिएशन को लेकर न्यूकमर्स को टिप्स और तरीके भी देते हैं।
View this post on Instagram
शिवम मलिक के संघर्ष की बात करें तो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले शिवम् मालिक ने कपड़े की दुकान पर हेल्पर का भी काम करने से लेकर और पान की दुकान चलाने तक का भी काम किया हुआ है।
किसी वक्त शिवम मलिक महज 15 हजार रुपये की प्राइवेट नौकरी करते थे और अब वो सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट क्रिएशन के जरिए लाखों करोड़ों में रुपये कमाते हैं।
शिवम मलिक के करीबन दो करोड़ के फॉलोवर्स हैं और मोटिवेशनल वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. पढ़ाई की बात करें तो शिवम मलिक ने MBA की पढ़ाई की है. लेकिन कॉलेज प्लेसमेंट में उन्हें एकसाथ तीन नौकरी मिली थीं।
शिवम मलिक को फैमिली में क्षेत्रों की वजह से उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी और करियर में गैप की वजह से उन्हें दोबारा कही नौकरी मिलने में बेहद मुश्किलों का समाना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने अपना खुद का बिजनेस करने की सोची।
शिवम ने Josh Talk के शो में बताया कि वो जब काफी निराश हो गए थे तो वो एक पंडित के पास हाथ दिखाने पहुचें. तो पंडित हाथ देखकर हैरान(Shock) हो गए और बोले कि आप पिछले जन्म में राजा थे और आपका अच्छा वक्त आने वाला है।
इसके बाद उन्होंने ग्रेटर नोएडा में फ्लेवर्ड पान शॉप का बिजनेस शुरु किया लेकिन ये काम भी अच्छा नहीं चला और वो आखिरकार निराश से हो गए।
इसके बाद शिवम मलिक ने वीडियो बनाना शुरू किया और फिर कुछ महीनों के बाद वो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. रातोंरात उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वो स्टार बन गए और अपना जीवन अच्छे से जीने लगे।
तो ये थी शिवम् मालिक के जीवन की कुछ पहलु , ऐसे ही मोटिवेशनल कहानी के लिए हमारे वेबसाइट www.bh24news.com के साथ जुड़े रहे और हमरे YouTube चैनल को भी ज्वाइन करें।
SRF