Sonu Sood Fateh Review : देसी जॉन विक बने सोनू सूद: तोड़ी दुश्मन की हड्डी पसली, कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है फतेह।

By
Last updated:

Sonu Sood Fateh Review : कोरोना काल में लोगों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद अब एक्शन अवतार में सिनेमाघर में दस्तक दे चुके हैं सोनू सूद की फिल्म फतेह रिलीज हो गई है अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो हमारे रिव्यू में जान लीजिए कि यह कैसी फिल्म है और क्या आपको इसको देखना चाहिए।

सोनू सूद सालों के बाद अपनी फिल्म फतेह के साथ लीड रोल में वापसी कर रहे हैं यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज हो गई है फिल्म में सोनू सूद जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं जिसमें उन्हें शायद ही पहले कभी देखा गया हो फतेह से फैंस को काफी उम्मीद थी चलिए बताते हैं कैसी है फिल्म।

क्या है फतेह की कहानी।

फिल्म की शुरुआत होती है फतेह सिंह (सोनू सूद) के खूनी खेल से वह किसी की तलाश कर रहा है उसे कॉल कर बताया जाता है कि दुश्मन को उसके आने की खबर मिल गई है दुश्मन के अड्डे पर जाकर वह लोगों से भरे हॉल में ऐसी बदर्दी से तबाही मचाता है कि उसे देखकर आपकी रोंगटे खड़े हो जाते हैं यही से पता चलता है की फतेह जबरदस्त होने वाली है।

फिर आप फतेह सिंह को पंजाब के मोगा में एक डेरी फार्म चलते देखते हैं वह आम लोगों की तरह साधारण जिंदगी जी रहा है उसकी पड़ोसन निमृत उसका ख्याल रखती है निमृत फतेह की छोटी बहन जैसी है निमृत के साइबर फ्रॉड में फंसने के बाद फतेह को अपनी भूली जिंदगी को दोबारा जीने पर मजबूर हो जाता है फतेह भारत का एक एजेंट रहा है.

लेकिन उसकी सच्चाई कोई नहीं जानता निमृत पर आई मुसीबत से उसे बचाने के चक्कर में फतेह साइबर फ्रॉड के ऐसे जाल में फसता है जहां से उसका जिंदा वापस लौट पाना बहुत मुश्किल है लेकिन फतेह सिंह हमारे फिल्म का हीरो है उसका दुश्मन को धूल चटाना और उसके गुंडे को ढेर करना तो बनता है खुद को अचानक मिले इस मिशन में फतेह कितना सक्सेसफुल हो पाएगा ये देखना दिलचस्प है।

एक्शन जीतेगा दिल।

यह फिल्म मारधाड़ और खून खराबे से भरी है हमारा हीरो किसी की जान लेने से पहले सोचता नहीं है और यही चीज इस फिल्म को रोमांचक बनाती है आपको पिक्चर में ढेर सारा एक्शन देखने को मिलता है फिल्म की कोरियोग्राफी काफी अच्छी है सोनू सूद बंदूक के अलावा चाकू लकड़ी हथौड़ी और यहां तक की किताब से भी सामने वाले को ढेर करते देखे जा सकते हैं उनके मूव्स काफी बढ़िया है सोनू के ऐक्शन सीक्वेंस में होने वाले खून खराबे में कमजोर दिल वाले लोग शायद ना देख पाए लेकिन अगर आप ने हिम्मत करके इन्हें देख लिया तो सही थ्रिल मिलेगा यही फिल्म का बेस्ट पार्ट है।

फिल्म की कहानी काफी सिंपल है लेकिन इसका स्क्रीन प्लेट ढीला है सोनू सूद ने इस फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ इसका निर्देशन भी किया है पिक्चर के बहुत से सीन काफी जबरदस्त है तो वहीं कुछ का असर आपके ऊपर जितना होना चाहिए उतना नहीं होता फतेह का म्यूजिक फिल्म के साथ ठीक बैठता है अगर आपको एक्शन फ़िल्में और उन्हें देखने से मिलने वाला थ्रिल पसंद है तो फतेह आपके लिए बनी है।

इसे भी पढ़ें: Marco vs Pushpa 2 : इंडिया की सबसे हिंसक फिल्म ने जीता हिंदी ऑडियंस का दिल पुष्पा 2 ,बेबी जॉन के बीच बनाया भौकाल।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment