SRH vs RR, Playing XI: सनराइजर्स हैदराबाद के दो महाविनाशक, राजस्थान रॉयल्स की लगा सकते हैं क्वालीफायर-2 में लंका

By
On:

SRH vs RR, Playing XI:-आईपीएल प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे क्वालीफायर की टक्कर आप लोगों को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान के बीच में देखने को मिल जाएगा इस मैच में जीतने वाली टीम खिताबी भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ टकराएगी क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स पहले से ही फाइनल में अपना जगह बना रखा है सनराइजर्स हैदराबाद को क्वालीफायर 1 में हारकर  के हाथों मिली 8 विकेट की करारी शिकस्त हार  के बाद एलिमिनेटर मैच में एक और मौका मिल गया था दूसरी तरफ यह देखा जाता है कि राजस्थान को बुधवार को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह पक्की कर ली थी।

हैदराबाद के पास है दो महाविनाशक बल्लेबाज

राजस्थानी खिलाफ मैच में हैदराबाद के पास दो महाविनाशक बल्लेबाज खिलाड़ी है इस खिलाड़ी का नाम है ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा इन्हें ट्रेविषेक का एक नया नाम भी दिया गया है इस मैच में अगर यह दोनों खिलाड़ी धुआँदार बल्लेबाजी में कमाल करते हैं तो फिर राजस्थान रॉयल्स की लंका लगना   तय है हालांकि, ट्रेविस हेड और अभिषेक के सामने युजवेंद्र चहल  और रविचंद्र अश्विन की चुनौती हैदराबाद और राजस्थान की टीम फाइनल का विकेट काटने के लिए आज जब आमने-सामने उतरेगी तो यह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ पावर हीटर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा तथा युजवेंद्र चहल और रविंद्रचंद्र अश्विन की चतुर स्पिन जोड़ी के बीच मुकाबला भी बहुत करी टक्कर का होने वाला है।

दोस्तों आप सभी को बता दु  कि हेड और अभिषेक की जोड़ी अकर्मक बल्लेबाजी को एक नए लेवल तक ले गई है और इस जोड़ी की प्रशंसकों ने ‘ट्रेविषेक’ का नाम दिया है हेड ने मौजूदा सीजन में 199.62 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बना चुके हैं जबकि अभिषेक के नाम पर 207.04 के स्ट्राइक रेट से टोटल 470 रन अपने खाते में दर्ज कर चुके हैं इस सीजन में दोनों मिलकर अब तक 72 छक्के  और 96 और चौका जड़ चुके हैं हैदराबाद के पास हेनरिक क्लासेन के रूप में भी एक बेहतरीन बल्लेबाज शामिल है जो 346 लगा चुके हैं अब तक के इस सीजन में उधर अश्विन बेंगलुरु के खिलाफ नॉकआउट मैच में अपने अनुभव का असर दिखाते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए थे  दो अहम विकेट भी चटकाए थे यह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था तो ऐसे में यह मैच बहुत ही टक्कर का होने वाला है।  

पिच पर स्पिनर्स को मिलेगी  मदद

जानकारी के अनुसार आप लोगों को बता दु  कि चेन्नई के चेपॉक  स्टेडियम के पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी अलग होगी क्योंकि यहां पर बाल रुक कर आती है और बड़े शॉट्स करना आसान नहीं होता है अपने अधिकतर क्रिकेट इसी मैदान पर खेलने वाले हैं अश्विन यहां की पिच को  अच्छी तरह वाकिफ है और बहुत अच्छी तरीके से जानते भी हैं और अब यह लय भी पा चुके हैं कि रॉयल्स को उम्मीद होगी की चहल के साथ मिलकर वह हेड अभिषेक और क्लासेन को सस्ते में पवेलियन भेज सकते हैं जिससे कि वह मैच पर नियंत्रण बना सकते हैं अपने अंदर मैच को कर सकते हैं। 

आप लोगों को बता दूं कि राजस्थान के पास अगर अच्छे स्पिनर है तो सनराइजर्स की समस्या टीम में दो अच्छे स्पिनर का नहीं होना है मयंक मारकंडे बहुत ही अधिक प्रभावित नहीं है जबकि शाहबाद अहमद का यहां पर अच्छा परफॉर्मेंस नहीं चल रहा है और यहां पर मुख्य कौशल तेज बल्लेबाजी करना ना कि बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी तो यहां पर शाहबाज अहमद भी अच्छा नहीं कर सकते हैं।

सनराइजर्स और राजस्थान, हेड टू हेड मैच 

सनराइजर्स और राजस्थान की टीम आईपीएल में 19 बार एक दूसरे से आमने-सामने टकराई है इस दौरान 10 बार साम्राज्य ने बाजी मार चुकी है जबकि राजस्थान को सिर्फ 9 मैच में जीत मिल सकी है पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो तीन बार सनराइजर्स ने राजस्थान को पराजित किया है।  

संभावित Playing 11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, विजयकांत व्यासकांत

संभावित Impact Player सनवीर सिंह

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युवजेंद्र चहल

संभावित Impact Playe: संदीप शर्मा

 

Tausif Khan

तौसीफ खान, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे।

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment