Stains: हमारा शरीर 70% पानी से बना है। फ़िर भी उसे पानी की जरूरत होती है। और ये पानी अलग अलग तरीकों से शरीर के काम आता है। गर्मियों में इतना पसीना आता है। साथ में वह अपने दांग भी छोड़ जाता है। पसीना शरीर में मौजूद पानी, फैट्स, प्रोटीन और नमक से बना होता है। इसके अलावा, डियोडोरेंट में मौजूद Aluminium और ज़िरकोनियम और बॉडी के नेचुरल ऑयल से पसीने अपने दाग कपड़ों पर छोड़ देते हैं। धीरे धीरे ये दाग कपड़ो पर जिद्दी हो जाते हैं। जो बाद में पीले दागों में बदल जाते हैं।
क्या पसीने के दाग़ निकल ही नहीं सकते?
पसीने के दाग़ निकालना मुश्किल तो है लेकिन ऐसा नहीं है की ये साफ़ हो ही नही सकते हैं। अगर इन्हें फ़ौरन साफ़ न किया जाए तो ये और ज्यादा गाड़े रंग के हो जाते हैं, ख़ासकर अगर कपड़े सफ़ेद या हल्के रंग के हों। और कपड़े कैसे भी हों सुखने के बाद दाग़ का रंग और ज्यादा दिखने लगता है।
पसीने के दाग़ निकलने में एसिड कैसे मदगार है?
पसीने के दाग़ हटाने में एसिड मददगार साबित होता है। पसीने में प्रोटीन और नेचुरल बॉडी ऑयल होते हैं जो थोड़े से एसिडिक होते हैं। साइडर जैसा स्ट्रॉन्ग एसिड प्रोटीन और ऑयल की लेयर को हटाकर दाग़ को साफ़ करने में मदद सकता है। विनेगर का एसिड पसीने से ज्यादा स्ट्रॉन्ग होता है, जिससे दाग़ आसानी से हट जाते हैं।
स्वेटिंग स्टेंस को हटाने में मददगार हो सकते हैं ये कदम…
स्टेप 1: कपड़े को डुबोने के लिए घोल तैयार करें
2 कप पानी और 1 कप वाइट विनेगर मिलाकर एक मिक्स तैयार करें। दाग़ वाले कपड़े को इसमें 30 मिनट तक भिगो कर रखें। विनेगर का एसिड पसीने और डियोडोरेंट की लेयर को पानी में भीगे रहने से तोड़ देगी।
स्टेप 2: फालतू पानी को निकाल दें।
कपड़े को उस घोल में भिगोने के बाद, कपड़े से अब फालतू पानी को बाहर निकाल दें और उस कपड़े को कहीं साफ जगह पर फैलाएं।
स्टेप 3: निशानों को हटाने के लिए घोल बनाएं।
½ कप बेकिंग सोडा लें, 1 चम्मच नमक लें और 1 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड का लिक्विड मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
स्टेप 4: स्वेट स्टेन पर पेस्ट लगाकर स्क्रब करें।
किसी चम्मच या एक पुराने टूथब्रश से पेस्ट को स्वेट स्टेन वाले हिस्सों पर अच्छे से लगाएं। इसे 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें ताकि ये दाग की लेयर को तोड़ सके। फिर टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे स्क्रब करें।
स्टेप 5: गरम पानी से धो दें।
स्क्रब के हो जाने के बाद, स्वेट स्टेन वाले कपड़ों पर दिए लेबल के मुताबिक़ धोएं। अगर उस कपड़े को मशीन में धोना मना है तो ऐसा ही करें। फ़िर उसे गर्म पानी से धो दें। ड्रायर में सुखाएं। पूरी तरह से सूखने के बाद आपका स्टेन हट चुका होगा।
अतिरिक्त सुझाव:
एल्यूमिनियम-फ्री डिओडोरेंट का इस्तेमाल करें।
इसे परफ्यूम या deo जिनमे एल्यूमिनियम होता है उनके Antiperspirants से पसीने के दाग ज्यादा गाड़े हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें एल्यूमिनियम-फ्री डिओडोरेंट का इस्तेमाल करें।
अंडरशर्ट को पहनें
स्टेंस से बचने के लिए अपने टॉप या शर्ट को डायरेक्ट न पहने। मॉइस्चर-विकिंग अंडरशर्ट पहनें या अपने कपड़ों के अंदर एडहेसिव स्वेट गार्ड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दाग़ को जल्दी ही धो दें।
पसीनो के दाग़ से बचने के लिए उस कपडे को ज्यादा इंतजार करवाए बिना ही धो डालें। अगर एकदम से नहीं धो सकते हैं तो कम से कम सूखने के लिए तो डाल ही दें।
और भी कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जो कारगर हो सकते हैं।
नींबू का रस: नींबू का रस दाग धब्बे हटाने में काफी कारगर है और खासकर सफेद कपड़ों के लिए।
लेकिन रंग वाले कपड़ों पर ये रिएक्ट करेगा। जिससे रंग फीका पड़ सकता है या फिर किसी और रंग में भी बदल सकता है।
एस्पिरिन: इसमें Acetylsalicylic Acid होता है जो मॉइश्चर के कॉन्टैक्ट में आकर सैलिसिलिक एसिड में बदल जाता है, जो आपके स्वेट स्टेन को साफ कर सकता है।
नमक: इसका Natural Abrasive Nature स्टेन साथ ही अलग अलग सब्सटेंस को हटा देगा। लेकिन, यह नाजुक कपड़ों के चीथड़े भी उड़ा सकता है। इसलिए ऐसे कपड़ों पर इसका इस्तेमाल न करें।
धूप: UV रेस व्हाइट फैब्रिक से पसीने के दाग हटाने के लिए एक नेचुरल ब्लीच का काम करती हैं। ये तरीका पर्यावरण के अनुकूल भी है
Also read this: Life Style – BH 24 News