Stock Market Sensex : सेंसेक्स आज 81332.72 ज्यादा का उछाल मार रहा है मार्केट खुलने से पहले 1300 की कमी थी लेकिन जैसे-जैसे मार्केट आज खुल रहा है वैसे-वैसे इसका चार्ज बढ़ता जा रहा है आज का सेंसेक्स का चार्ज जो बड़ा है अभी तक का 1.62 से ज्यादा का बड़ा है और यह शाम तक हो सकता है कि कुछ इसमें बदलाव आ जाए.
NIFTY BANK : बात करें बैंक निफ्टी की तो यह 51 295.95 से ज्यादा का उछाल आज 10:00 बजे तक मर चुका है जैसे-जैसे मार्केट आगे बढ़ रहा है वैसे ऐसे इसमें भारी बदलाव होते जा रहे हैं अब देखना यह है की मार्केट बंद होने तक यह आगे कितना तक जा सकता है लेकिन बैंक निफ्टी की बात यही है कि वह कभी भी उथल-पुथल कर सकता है.
INDIAN INDICES : आज इंडियन इंडेक्स की बात करें तो इसमें बैंक निफ़्टी से लेकर सेंसेक्स लेकर सभी में आज भारी उछाल देखने को मिल रहा है मार्केट बंद होने तक हो सकता है कि इसमें कुछ बदलाव हो सके अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा हो सकता है क्योंकि आज इंडियन इंडेक्स काफी अच्छा करते हुए ऊपर जा रहा है.
GLOBAL INDICES : बात करें ग्लोबल इंडेक्स की तो उसमें उसे ज्यादा उछाल देखने को हमें नहीं मिल रहा है आज क्योंकि आज ग्लोबल इंडेक्स में सुबह से ही उतना छल नहीं हमें देखने को मिल रहा है.
आप निचे देख सकते है कुछ महत्पूण शेयरप्राइस और कम्पनियों अब कैसा कर रही है
फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी खूबसूरत लिमिटेड का शेयर इन दिनों धमाल मचा रहा है। इस शेयर ने कुछ ही समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बात अगर इस हफ्ते की करें तो सोमवार से लेकर शुक्रवार को बाजार बंद होने तक इन 5 दिनों में इस शेयर ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। गुरुवार को जहां इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था तो वहीं शुक्रवार को इसमें 4.47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस समय इस शेयर की कीमत 1.87 रुपये है।
इस शेयर ने एक महीने में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। एक महीने पहले इसके एक शेयर की कीमत 1.27 रुपये थी। अब यह 47.24 फीसदी बढ़कर 1.87 रुपये हो गई है। इस एक महीने में इसमें 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अगर एक महीने पहले आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज यह रकम बढ़कर 1.47 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको एक लाख रुपये निवेश करने पर 47 हजार रुपये का फायदा होता।
Stock Market क्यों आ रही है इतनी तेजी?
कंपनी निदेशक मंडल अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर और डिविडेंड जारी कर सकता है। कुछ समय पहले कंपनी ने बताया था कि 12 अगस्त को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी। इसमें बोनस शेयरों और डिविडेंड भुगतान के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी मिल सकती है। कंपनी का मार्केट कैप अभी करीब 88 करोड़ रुपये का है।
20 रुपये से काफी अच्छा है ऑल टाइम हाई प्राइज
यह कंपनी शेयर मार्केट में जुलाई 2013 लिस्ट हुई थी। उस समय इसकी कीमत 1.51 रुपये थी। इसके बाद इसके शेयर में तेजी देखी गई। जनवरी 2014 में यह 20 रुपये के पार चला गया। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आ गई। समय-समय पर इस कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव आता रहा है। जून 2017 से लेकर नवंबर 2021 तक इसकी कीमत लगभग स्थिर रही। दिसंबर 2021 से इसमें फिर से उछाल आया।