Stree 2 Review : राजकुमार राव और मल्टी स्टार स्त्री 2 15 अगस्त 2024 को थिएटर में रिलीज हो चुकी है बात करें इस फिल्म की तो यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर बेस पर है इस फिल्म की डायरेक्टर की बात करें तो वह अमर कौशिक है जो की बेहतरीन डायरेक्टर है।
आईए जानते हैं फिल्म कैसी है।
स्त्री 2 15 अगस्त 2024 को थिएटर में रिलीज हो चुकी है आज हम जानेंगे इस फिल्म के बारे में यह कैसी है और क्या हमें इसको थिएटर में देखना चाहिए।
बात करें इस फिल्म को तो यह हॉरर कॉमेडी बेस पर बनी एक फिल्म है इस फिल्म का कहानी पिछली स्त्री से जुड़ी हुई है अगर आपने पहले स्त्री अच्छी है तो आपको इसको देखने में और समझने में आसानी होगी या फिल्म कहीं पर भी आपको बोर नहीं होने देती है अगर आपने पहले स्त्री अच्छी है तो आपको कहानी पूरी तरह से समझ में आएगी इस फिल्म की हर एक एक्टर की एक अलग ही तरह का रूप दिखाया है और बहुत अच्छी तरह से इस फिल्म में उतर गया है।
क्या बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी।
बात करें स्त्री 2 की तो यह एक हॉरर कॉमेडी बेस पर बनी फिल्म है और इस फिल्म में आपको राजकुमार राव के साथ कई बड़े-बड़े एक्टर इसमें दिखाई देंगे इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक गांव की कहानी है जहां पर पुरानी फिल्म स्त्री 2 खत्म होती है वहीं से यह स्त्री तू शुरू होती है इस फिल्म में श्रद्धा कपूर , तमन्ना भाटिया , राजकुमार राव , वरुण धवन जैसे बड़े कलाकार हैं उन्होंने इस फिल्म में अपना अच्छा भूमिका निभाया है।
बात करें इस फिल्म की कॉमेडी की।
स्त्री 2 कॉमेडी हॉरर बेस फिल्म है और इस फिल्म में कॉमेडी इस तरह से दिखाया गया है कि पूरे थिएटर में दर्शकों को हंस-हंसकर पेट फूल गए या फिल्म आपको पूरी तरह से इंजॉय करती है इस फिल्म में आपको बेहतरीन कॉमेडी देखने को मिलेगी जो की काफी समय से बॉलीवुड में ऐसी कॉमेडी मिसिंग थी लेकिन स्त्री 2 यह साबित कर दिया है कि कॉमेडी कैसी होती है और लोगों को कैसी दिखानी है।
स्त्री 2 के मजेदार डायलॉग।
फिल्म की शुरुआत में जब पंकज त्रिपाठी राजकुमार राव को चंदेरी में सर काटे सवर के बारे में राजकुमार राव को बताते हैं पूरी तरह से है या फिल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है इस फिल्म का डायलॉग बात कर हम आपका मजा कृपया नहीं करेंगे हम चाहेंगे कि आप एक बार जाए थिएटर में और इस फिल्म का पूरी तरह से मजा ले।
किसने लिखी स्त्री 2 के कहानी और डायलॉग।
स्त्री 2 फिल्म की कहानी और डायलॉग की बात करें तो नीरज भट्ट ने लिखी है स्त्री की कहानी कैसे आगे बढ़ना था वह काम नरेंद्र ने बखूबी करके दिखाया है यह कहना गलत नहीं होगा कि पहले पाठ से ज्यादा मजेदार कहानी और डायलॉग आपको स्त्री 2 के सिंपल में देखनेको मिलेगी स्त्री 2 के सीक्वल में आपको पूरी तरह से मजेदार और पेट फूलने वाले हंसी से भरपूर है और बेहतरीन कहानी के साथ यह आपको पूरी तरह से सेटिस्फाई करती है।
बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड।
बात करें स्त्री 2 फिल्म की तो इसमें कोई शक नहीं है कि यह इस साल की होने वाली बेहतरीन फिल्मों में से एक है और यह आपको हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करते हुए दिखाई देगी क्योंकि इस फिल्म में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ती जा रही है क्योंकि या फिल्म हर एक को पसंद आ रही है आगे आप देखना है कि या फिल्म आने वाले समय में कितना अच्छा तरीके से बिजनेस करती है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड काम करती है।
इसे भी पढ़ें: Double ISMART Trailer : फिर हीरो के छक्के छुड़ाने के लिए आ रहे हैं संजय दत्त। डबल ईस्मार्ट का ट्रेलर हुआ जारी।