Stree 2 Release Date: ‘Pushpa 2’ पर मंडराएगा ‘ Stree 2’ का आतंक, राजकुमार राव की फिल्म की रिलीज डेट फाइनल बॉक्स ऑफिस पर अगले साल कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जबकि 2023 के आखिरी महीनों में भी कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए अभी बची हैं। मशहूर प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने बस अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दी है जिसमें राजकुमार राव की Stree 2 भी शामिल है। इसके अलावा नौ और फिल्मों का भी नाम शामिल है जो आने वाले वर्षों में रिलीज की जनि की आशंका बनी हुई हैं।
Stree 2 Release Date: “ओ स्त्री कल आना…” अब ये कल का इंतजार खत्म होने जा रहा है. स्त्री एक बार फिर लोगों को डराने के लिए आ रही है. स्त्री 2 की रिलीज डेट Maddock Films के instagram हैंडल से सामने आ गई है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म Stree 2 इस साल 15 August को रिलीज की जाएगी.
मेकर्स ने एक वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंस कर दिया है. साथ ही फिल्म का टीजर को भी आज रिलीज कर दिया गया है. स्त्री 2 का टीजर देखने के लिए पहले आपको मुंज्या (Munjya) फिल्म देखनी पड़ेगी. अब स्त्री 2 का क्लैश अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों के साथ होने वाली हैं.
मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा हैं- इस स्वतंत्रता दिवस आ रही है स्त्री फिर से. Stree 2, 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं. स्त्री 2 की टीजर आज से सिनेमाघरों में मुंज्या फिल्म के साथ देख सकते हैं.
View this post on Instagram
अक्षय और जॉन से होगा क्लैश
15 अगस्त को 1-2 नहीं बल्कि अब तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. Stree 2 के अलावा अक्षय कुमार के मल्टीस्टारर खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी इसी दिन रिलीज होने वाली हैं. तीनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं जिसकी वजह से इसकी भिड़ंत देखने में भी काफी मजा आने वाला हैं. देखना होगा तीनों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा.
पहले अजय देवगन की सिंघम अगेन (Singham Again) और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इन फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है क्योंकि अजय देवगन ने कहा है की हम ये फिल्म जल्दबजी में नही करना चाहते है इसलिए इसमें इतना टाइम लग रहा हैं.
स्त्री 2 की बात किया जाये तो इसमें वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का स्पेशल अपीयरेंस को भी दिखाया जा सकता है. यानी श्रद्धा और राजकुमार राव के साथ “वरुण और तमन्ना” भी फैंस को मूवी में नजर आने वाली हैं. इनके अलावा “पंकज त्रिपाठी”, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखेंगे. फिल्म को दिनेश विजन ने ही डायरेक्ट किया है.
JNU की नई रिलीज डेट का हुआ ऐलान
सिंघम अगेन की रिलीज टलने के अलावा जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आ गयी है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया X पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि, ”सिद्धार्थ बोडके, रवि किशन, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, विजय राज और रश्मि देसाई की फिल्म ‘JNU’ की रिलीज की नई तारीख का ऐलान. #JNU: #जहांगीरनेशनलयूनिवर्सिटी को #CBFC ने मंजूरी दे दी है… नई रिलीज डेट 21 June 2024.”
SIDDHARTH BODKE – URVASHI RAUTELA – RAVI KISHAN – PIYUSH MISHRA – VIJAY RAAZ – RASHMI DESAI: ‘JNU’ CENSORED – NEW RELEASE DATE ANNOUNCED… PVR INOX PICTURES TO RELEASE… #JNU: #JahangirNationalUniversityhas been cleared by #CBFC… New release date: In *cinemas* 21 June 2024.… pic.twitter.com/KALzPi7Ym9
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 13, 2024