Haryana News: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दिया गया है. घृष्माकालिन अवकाश की समय अवधि 1 जून से 30 जून 2024 तक रहेगा. सभी स्कूल 1 जुलाई यानि सोमवार से पहले की तरह खोले जाएंगे. इसके अलावा बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए शिक्षा निदेशालय (Directorate Of Education) द्वारा छात्रों की दोनों शिफ्ट के लिए 18 मई से 31 मई 2024 तक स्कूल के समय सारणी में भी बदलाव किया है.
हरियाणा में 47 डिग्री तापमान पहुंचा:
Summer Vacation in Haryana: इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने आज यानि 18 मई जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और निदेशक, SCERT, गुरुग्राम को आदेश जारी किया गया हैं. शिक्षा निदेशालय (Directorate Of Education) के आदेश में सभी आधिकारियों से इसकी अनुपालना कराने को कहा गया है. हरियाणा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने अवकाश का फैसला किया है.
18 मई से यह होगा समय सारणी:
हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने बढ़ते गर्मी को देखते हुए स्कूल की समय सारणी में भी बदलाव का फैसला किया है. नए इस जारी आदेश के अनुसार आज, 18 मई से एकल शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए समय सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. जबकि दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 11:30AM तक और सुबह 11:45 से शाम 4:15PM तक रहेगा.
मौसम : प्रचंड गर्मी 14 साल का रिकॉर्ड टूटा, कैसे बचे ऐसे गर्मी से?
आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करें:
हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय (Haryana Directorate of School Education) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों समेत निदेशक SCERT, गुरुग्राम को अपने अधीनस्थ (Subordinate) सभी स्कूलों (सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त, प्राइवेट) में आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित कराने बारे में भी कहा गया है.