Sushant Singh Death Anniversary: 14 जून 2020 के दिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. आज उनके निधन को पूरे 4 वर्ष हो गए हैं और परिवार-फिल्म सितारे से लेकर फैंस तक उन्हें याद करके भावुक हुए जा रहे हैं. एक बार फिर सुशांत सिंह के फैंस उन्हें याद कर मायूस हो चुके हैं. वहीं सुशांत की बहन “श्वेता सिंह कीर्ति” ने दिवंगत एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फिर याद आये सुशांत सिंह राजपूत
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भाई सुशांत का एक अनदेखा वीडियो को शेयर किया हैं. इस वीडियो में सुशांत अपनी बहनों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में श्वेता ने एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि, ‘भाई, आपको हमें छोड़े हुए 4 साल पुरे हो गए हैं और हम सभी लोग अभी भी नहीं जानते कि 14 June, 2020 को क्या हुआ था. और अभी तक आपकी मौत एक रहस्य बनी हुई है. मैं सच्चाई के लिए अधिकारियों से अनगिनत बार-बार गुहार लगा चुकी हूं.’
View this post on Instagram
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आगे लिखा : ‘मैं अपना धैर्य खो रही हूं और अब धीरे-धीरे हार मान रही हूं. लेकिन आज आखिरी बार मैं हर उस व्यक्ति से पूछना चाहूंगी जो इस मामले में मेरी मदद कर सकता है. अपने दिल पर हाथ रखें और खुद से पूछिए, क्या हम ये जानने के लायक नहीं हैं कि आखिर हमारे भाई सुशांत सिंह के साथ क्या हुआ?
ये एक राजनीतिक एजेंडा की तरह क्यों बन गया है? ये मसला इतना सीधा क्यों नहीं हो सकता कि ये बताया जाए कि उस दिन क्या पाया गया और माना जाता है कि क्या हुआ था? प्लीज मैं विनती कर रही हूं. हमें एक परिवार समझकर आगे बढ़ने में हमारी मदद करें.’
View this post on Instagram
वहीं सुशांत की दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा : ‘क्या इस क्रूर दुनिया में प्यार करना क्या उसकी गलती थी? सुशांत के साथ अन्याय के 4 साल पुरे हो गए हैं. क्या वह इसके लायक है?’ श्वेता सिंह कीर्ति की इस पोस्ट पर फैंस भी खूब अपना रिएक्ट कर रहे हैं और भावुक हो रहे हैं. इसके अलावा साथ ही सुशांत के करीबी दोस्त और एक्टर महेश शेट्टी ने भी उनके लिए न्याय की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया हैं.
‘और कितनी देर लगेगी न्याय में?’
महेश शेट्टी ने न्याय की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘और कितनी देर? मैं और कितना सोच रहा हूं? एक और साल बीत गया… ये आसान हो जाता है और अगर समय सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन कुछ सवाल परेशान करते रहते हैं, जिससे यह और भी मुश्किल बन जाता है…मैं इंतजार करता रहता हूं, देश के कानून में अपना विश्वास बनाए रखता हूं लेकिन मैं जानने का हकदार भी हूं… हम जानने के लायक हैं कि आखिर सुशांत सिंह राजपुर को न्याय कब मिलेगा?’
View this post on Instagram
Abhishek Kumar on Sushant Singh Death Anniversary
इसके अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ फेम अभिषेक कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की बरसी पर इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘भला तुझे आज भी कौन भूल पाया है.’
Bhala tujhe aaj bhi kon bhool paaya hai 💔
— Abhishek Kumar (@Abhishekkuma08) June 13, 2024
बता दें कि 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में मिला था. सुशांत की मौत का कारण मुंबई पुलिस ने सुसाइड को बताया था , हालांकि एक्टर के परिवारवालों का कहना था कि उनका मर्डर किया गया है. लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक रहस्य ही बना हुआ है.