Swapnil Kusale Wins Bronze: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को तीसरा मेडल मिल गया है. भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले 50m Rifle 3 Positions Men में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इससे पहले भी मनु भाकर ने भी 1 मेडल जीता था. साथ ही मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता हैं. इस तरह भारत ने तीसरा मेडल को भी अपने नाम कर लिया हैं.
🇮🇳🥉 𝗕𝗥𝗢𝗡𝗭𝗘 𝗡𝗢. 𝟯 𝗙𝗢𝗥 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! Many congratulations to Swapnil Kusale on winning India’s third medal at the Paris 2024 Olympics!
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗮𝘁𝗵𝗹𝗲𝘁𝗲𝘀 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗶𝘀… pic.twitter.com/eokW7g6zAE
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
Paris Olympics 2024 आज (1 अगस्त) को शूटिंग में भारत ने इतिहास रच दिया हैं। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर के राइफल शूटिंग में 3 पोजीशन में ब्रॉन्ज पदक जीता लिया हैं। पहली बार ओलंपिक में ऐसा हुआ है कि एक ही खेल में भारत ने 3 मेडल जीते हैं। 50 मीटर राइफल 3rd पोजीशन में पहली बार कोई भारतीय ओलंपिक फाइनल में पहुंचा और मेडल भी जीता। भारतीय दल अबतक 3 मेडल को जीत चुकी है। तीनों ही मेडल शूटिंग से आए हैं। तीनों ही मेडल ब्रॉन्ज हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कान से पदक जीतने वाले स्वप्रेरणा को बधाई दी है उन्होंने ट्वीट कर लिखा स्वप्निल कुसल का आसाधारण प्रदर्शन। पेरिस समर ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का सूत्र जीतने के लिए आपको बधाई उनके प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक लचीलापन और कौशल दिखाया है वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी है हर भारतीय खुश है.
🇮🇳🥉 𝗦𝗛𝗢𝗢𝗧𝗜𝗡𝗚-𝗦𝗧𝗔𝗥𝗦! For the first time ever, India has won 3️⃣ medals in shooting at a single Olympics.
🤔 In which other sports do you expect a medal for India at the Olympics?
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳… pic.twitter.com/QylYSFPpQw
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
भारत के पदको की संख्या तीन हुआ:
भारत के पेरिस ओलंपिक में कुल तीन पदक हो गए हैं तीनों पदक शूटिंग में आए हैं सुप्रीम से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सी जीता था वही मनु ने सरब जोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्य अपने नाम किया था.
अपडेट जारी है…
इसे भी पढ़े: Paris Olympics 2024 : आज भारत को मिल सकता एक और पदक: तीन पदक होने वाले है!