Symptoms of Heart Attack at Night: हार्ट अटैक को मेडिकल टर्म में myocardial infarction कहते हैं। एक तरीके की क्रिटिकल इमरजेंसी है खून दिल तक नहीं पहुंच पाता है उसमें रुकावट आती है। जो हार्ट मसल्स को नुकसान पहुंचता है। इस आर्टिकल में जाने की कौन से सिंप्टम्स आपको आपकी बॉडी देती है।
छाती में दर्द
अचानक से छाती में दर्द होना तेल बेचैनी का महसूस होना भी इस बात की तरह से सारा कहता है कि आपका दिल सही से फंक्शनिंग नहीं कर रहा है। यह दर्द हल्के से लेकर तेज तक हो सकता है। इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके साथ में कोई और बीमारियां भी तो नहीं। आपको प्रेशर, टाइटनेस और दर्द महसूस होगा जो आएगा और जाएगा। रात के समय टेस्ट में होने वाली किसी भी सेंसेशन को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
सांस लेने में दिक्कत होना
जब अचानक से आपको रात में सांस लेने में दिक्कत होने लगे, वैसे इस बात की तरह लें कि आपकी बॉडी आपको कोई इशारा कर रही है।
हार्ट अटैक के आने पर सबसे ज्यादा दिक्कत सास लेने में ही होती है। अगर सांस लेने में दिक्कत साथ आपकी छाती में दर्द या बेचैनी है तो ऐसे बिल्कुल नजर अंदाज न करें।
Also read this: Control Diabetes by these Diet Tips: 5 तरीके जिनमें आंवला और मोरिंगा का जूस ब्लड शुगर को नियंत्रित कर सकता है।
Seasonal Allergy: मानसून में खाएं ये चीजें, जो आपको सीजनल एलर्जी से बचाएंगी
Good Cholesterol: ऐसे फूड्स जो आपके गुड कोलेस्ट्रॉल को काफी अच्छे से बढ़ा सकते हैं…
नौसिया और वोमिटिंग
ये साइन इतना कॉमन नहीं है। साथ ही इसे सबसे ज्यादा इग्नोर किया जाता है। नौज़िया इन डाइजेशन और वोमिटिंग जैसे इशारे भी हार्ट हेल्थ अच्छी न होने की बात करते हैं। खासकर के रात के समय।ये सिंप्टम्स छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने के साथ हो सकते हैं।
हद से ज्यादा थकावट महसूस होना
थकावट थकान कमजोरी महसूस होना दिन में तो एक बार के लिए ठीक भी है। लेकिन अगर यही लक्षण रात तक भी दिखाई देते हैं वो भी काफी समय तक। तो इस इशारे को बर्थडे की घंटी समझे।
इनडाइजेशन
अपनी पाचन क्रिया पर भी ध्यान दें। आपका डाइजेशन ठीक नहीं रहता है। तो आपको इस तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है। लोग अक्सर इस नजर अंदाज कह देते हैं। लगातार इनडाइजेशन से आपको वोमिटिंग, नौज़िया,बेचैनी छाती में दर्द होना जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। इन सभी समस्याओं पर तुरंत मेडिकल हेल्प लें.
उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे ही और भी जानकारियों के लिए हमारे लाइफस्टाइल कॉलम में विजिट करें। साथ ही आप हमें अगले टॉपिक के लिए सुझाव भी दे सकते हैं। हमें उन्हें पढ़कर काफ़ी खुशी होती है।
Also Read This:Diabetes Preventions: रात में की गई यह 7 गलतियां क्या आपकी ब्लड ग्लूकोस लेवल को बढ़ा सकती हैं?
Avoid These 5 Grains for Indigestion in Monsoon: मानसून में अपच? इन 5 अनाजों को अलविदा कहें…
Tomato Juice: टमाटर जूस से बुझाएं प्यास और पाएं सेहतमंद लाभ इस गर्मी
5 Ayurvedic Teas: स्किन को नैचुरली ग्लोइंग बनाने के लिए ये 5 चाय काफ़ी हैं।…
Also visit channel’s overview: Life Style – BH 24 News