Taaza Khabar S2: वसंत गावड़े और उसके वरदान के बीच ताजा खबर सीजन 2 में क्या आने वाली है मुसीबत की घड़ी? वेब सीरीज की दुनिया में चमत्कार और जादू जैसी कहानियां ताजा खबर लेकर आ गया है अब देखना यह है कि क्या वसंत का वरदान वरदान रहता है या श्रॉफम, सीजन 2 में इसी शब्दों से साथ ट्रेलर की शुरुआत की जाती है बेहद खास हॉटस्टार स्पेशल ताजा खबर सीजन 2 के साथ फिर लौट आया है 27 सितंबर 2024 को Disney+ Hotstar पर ताजा खबर सीजन 2 को रिलीज किया जाना है।
वसंत का वरदान के वजह से 2 हफ्ते में 500 करोड़ देने होंगे।
Taaza Khabar S2: ट्रेलर में ताजा खबर वेब सीरीज में एक नए किरदार की एंट्री कराई गई है भुवन बाम के साथ जावेद जाफरी भी नजर आए हैं जिसमें भुवन बाम के वरदान के सहारे उन्होंने सट्टेबाजी में बहुत सारे पैसे गवा दिए थे इसके बाद जावेद जाफरी ट्रेलर में कहते हुए दिखते हैं दो हफ्ते में 500 करोड़ अब देखना यह है की ताजा खबर सीजन 2 में भुवन बाम के वरदान के साथ क्या होता है।
ट्रेलर में यह भी दिखाया जाता है कि 2 हफ्ते में अवश्य 500 करोड़ जुटाने के लिए वसंत किसी भी कीमत पर चला जाता है वह किडनैपिंग भी करने लगता है आगे देखने के लिए आपको ताजा खबर सीजन 2 को 27 सितंबर 2024 को ही देख सकते हैं।
Taaza Khabar Season 2 Trailer
Taaza Khabar Web Series।
ताजा खबर हॉटस्टार स्पेशल के द्वारा बनाया गया वेब सीरीज ताजा खबर का पहला सीजन 2023 में अपार सफलता को हासिल किया था जिस के मुख्य किरदार थे भुवन बम जिनका नाम था वसंत गावड़े ।
सीजन 1 के अंत में दिखाया जाता है कि किसी ने वसंत को मार देता हैं लेकिन कल सीजन 2 के ट्रेलर की रिलीज के बाद यह तो कंफर्म हो जाता है की मुख्य किरदार की कहानी अभी बाकी है जिसके लिए ताजा खबर सीजन 2 को 27 सितंबर को रिलीज किया जाना है।