NEWSTechnology
Trending

TATA and BSNL Deal : TATA-BSNL की डील से Jio-Airtel का कट सकता हैं पत्ता! कोने-कोने तक पहुंचेगा BSNL की फास्ट इंटरनेट सर्विस.

TATA BSNL Deal: JIO और Airtel के रिचार्ज प्लान में हुई बढ़ोतरी के बाद लोग BSNL की ओर बढ़ रहे हैं. इसी बीच TATA की टीसीएस (TCS) और BSNL की डील ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की टेंशन को बढ़ा दिया है.

TATA and BSNL Deal: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Airtel और JIO के रिचार्ज के प्लान में हुई बढ़ोतरी के बाद लोग BSNL की तरफ बढ़ने लगे हैं. इतना ही नहीं एयरटेल और जियो यूजर्स तेजी से BSNL में अपने नंबर को पोर्ट करा रहे हैं.

साथ ही इसको लेकर कई सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर खूब ट्रेंड्स चलाए जा रहे हैं. वहीं खबर यह भी आ रहा है कि टाटा कंसल्टेसी सर्विस (TCS) और BSNL के बीच 15 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है.

TCS और BSNL मिलकर भारत के 1000 गांव से अधिक तक 4G इंटरनेट सर्विस को रोलआउट करने वाली हैं, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

JIO- AIRTEL की बढ़ेगी टेंशन

मौजूदा समय की बात किया जाये तो अभी 4G इंटरनेट सर्विस में जियो और एयरटेल का दबदबा बना हुआ है, लेकिन अगर BSNL मजबूत हो गया तो ये जियो और एयरटेल की टेंशन को बढ़ा सकता है.

टाटा भारत के करीबन 4 रीजन में डेटा सेंटर बना रहा है, जो कि भारत के 4G इंफ्रॉस्ट्राक्चर को बनाने में काफी मदद करेगा. BSNL की ओर से देशभर में 9000 से अधिक 4G नेटवर्क को लगाया गया है, जिसे एक लाख करने का लक्ष्य को लय किया गया है.

जियो-एयरटेल ने रिचार्ज में बढ़ोतरी का किया ऐलान

JIO ने पिछले महीने जून में अपने रिचार्ज प्लान में जुलाई से बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. जिसके तुरंत बाद एयरटेल और VI ने भी अपने प्लान में जुलाई से बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया था, जहां पर जियो और एयरटेल के बढ़े हुए रिचार्ज प्लान में बढोतरी 3 जुलाई से लागू हो गए हैं. तो वहीं VI के बढ़े हुए दाम 4 जुलाई से लागू हुए थे.

रिचार्ज प्लान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जियो कंपनी ने किया है. कंपनी एक बार में ही दाम में सीधे 12 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा किया है. तो वहीं एयरटेल ने दामों में 11 से 21 प्रतिशत तक का इजाफा किया है और VI ने 10 से 21 फीसदी तक का इजाफा किया है. सबसे ज्यादा गुस्सा लोगों का JIO को लेकर सोशल मीडिया पर निकल कर सामने आ रहा है. इसी वजह से लोग अब BSNL की तरफ अपना रुख कर रहे है, और काफी यूजर BSNL में अपना नंबर को  पोर्ट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Mobile Tariff Hike 2024: मोबाइल कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने से आपकी जेब पर भी पड़ेगा इतना करोड़ रुपये का असर.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *