Tata Play Removes Sony Channels: DTH सेवा प्रदाता टाटा प्ले ने Sony Pictures Network India के चैनलों को कम दर्शक संख्या देखने का हवाला देते हुए अपने पैक से उस ब्राडकास्टिंग चैनल को हटाना शुरू कर दिया है. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) ने इस कदम का विरोध करते हुए इसे ‘मनमाना’ निर्णय बताया गया है.
टाटा प्ले (जो पहले TATA SKY था) ने अपने अलग-अलग चैनल पैक से एसपीएनआई ब्रॉडकास्टर चैनल के चैनलों को हटाना शुरू कर दिया है. इनमें कम देखे जाने वाले चैनलों को हटाया जा रहा है और उसी के हिसाब से मासिक शुल्क समायोजित किया जायेगा.
इस घटनाक्रम पर टाटा प्ले के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) “हरित नागपाल” ने कहा कि हमारे प्लेटफार्म पर ‘कम देखे जाने वाले चैनलों को हटाकर चैनल पैक को सुव्यवस्थित किया जा रहा है और उसी के हिसाब से ग्राहकों से मासिक शुल्क (Monthly Fee) समायोजित कर रहा है.’ इस बीच SPNI ने बयान में इसे एक ‘आश्चर्यजनक निर्णय’ बताते हुए कहा कि टाटा प्ले का ‘दर्शकों की संख्या में कमी’ का कथानक भ्रामक है. SPNI ने अंदेशा दिया हैं कि यह मनमाना निर्णय उसे कोई सूचना दिए बिना या उनके ग्राहकों की प्राथमिकताओं पर विचार किए बिना लिया गया है.
पहली बार ऐसा कुछ नहीं हुआ है
बता दें कि यह पहली बार ऐसा नहीं है जब टाटा प्ले अपने ग्राहकों के बिल कम करने के लिए उनके प्लान से ही चैनल हटा दिया हो. लेकिन यह पहली बार है जब किसी खास ब्रॉडकास्टर चैनल को टारगेट किया गया है. इससे पहले मार्च 2022 में टाटा प्ले ने अपने लगभग आधे से ज्यादा ग्राहकों के सब्सक्रिप्शन प्लान को डाउनग्रेड कर दिया था. कंपनी के इस कदम से हर एक ग्राहक को हर महीने 30-100 रुपये तक की बचत कराई थी.
कंपनी के मैनिजिंग डायरेक्टर और CEO हरित नागपाल ने कहा कि हमारे द्वारा दी जाने वाली सुविधा को देखते हुए हम सबसे कम दर्शकों वाले चैनल को बंद करने का प्रयोग करना चाहते थे. इससे ग्राहकों के बिल में भी कमी आएगी.
इसे भी पढ़ें: Cryptocurrency Scam: क्रिप्टो करेंसी के लालच ने शख्स के डूबा दिए 91 लाख रुपये.