NEWSEntertainment
Trending

आखिर 3 हफ्तों तक क्यों गायब रहे “तारक मेहता” के पुराने सोढ़ी? लीगल फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद ही कुछ बोल सकेंगे।

TMKOC Old Sodi News: लगभग 26 दिनों तक लापता गुरुचरण सिंह, अब अचानक वापस आ गए हैं।

TMKOC Old Sodi News : घर-घर अपनी छाप छोड़ने वाला धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के पुराने सोढ़ी यानी गुरुचरण लगभग 26 दिनों तक गायक थे, जो अब वापस अपने घर आ गए हैं। हालांकि अचानक उनके ऐसे गायब होने का कारण किसी को समझ नहीं आया। लेकिन अब उन्होंने अपने बिगड़े स्वास्थ्य पर की है

Times Now को दिए एक इंटरव्यू में गुरु चरण सिंह ने कहा : “मेरी तबीयत अब ठीक है। कुछ दिनों पहले मुझे बहुत तेज सिर दर्द था। लेकिन अब हालात बेहतर है। धीरे-धीरे चीजें ठीक हो रही हैं

सही समय पर हर सवाल का जवाब दूंगा – गुरुचरण सिंह‍।

जब गुरु चरण से पूछा गया कि वह अकेले कहां गायब हो गए थे, तो जवाब में वह कहते हैं – “मैं जल्द ही वो वजह बताऊंगा, जो मजबूरन मुझे अकेले जाना पड़ा। अभी मुझे थोड़ा वक्त चाहिए। अभी कुछ लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी होनी बाकी हैं। जिनके पूरा होने के बाद ही मैं कुछ बोल सकता हूं। ”

सोढ़ी आगे कहते हैं कि : उनकी तरफ से कुछ डॉक्यूमेंट पेंडिंग थे जो अब पूरे हो गए हैं। लेकिन उनके पिता की तरफ से कुछ चीज बाकी रहती हैं।
कहते हैं कि इलेक्शन चल रहे थे इसलिए काम में ढिलाई हुई।

बता दें कि पुराने सोढ़ी, अप्रैल को अपने दिल्ली स्थित पालम वाले घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे। कितना ही उन्होंने फ्लाइट ली और ना ही वे वापस खाए लौटे। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपना एक फोन पालम में ही कहीं छोड़ दिया। इसके बाद उनके पिता ने उनकी गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने इसे किडनैपिंग केस के तहत जांच शुरू की।

गायब होने के 26 दिन बाद भी वापस घर लौट आए थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच में गुरु चरण सिंह ने बताया कि वह सांसारिक दुनिया छोड़ आध्यात्म की ओर चले गए थे। गुरु चरण बताते हैं कि इन तीन हफ्तों में उन्होंने लुधियाना, अमृतसर समेत कई शहरों के गुरुद्वारों के दर्शन किए। फिर उन्हें एहसास हुआ कि अब उन्हें घर वापस लौट जाना चाहिए। हालांकि,जांच में पता चला कि पुराने सोढ़ी 27 ईमेल और 10 बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे थे।

मालूम हो की तारक मेहता का उल्टा चश्मा से फेमस हुए सोढ़ी, इस धारावाहिक को छोड़ने के साथ ही एक्टिंग को भी अलविदा कह चुके हैं।

 

ALSO READ THIS : तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़कर जाने वाले थे जेठा लाल : को- एक्ट्रेस जैनेफर बोलीं, शो के ऑपरेशन हैड ने फेंकी थी कुर्सी। – BH 24 NewsTMKO Serial TV Show News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *