Vadodara School Wall collapsed: गुजरात के वडोदरा के एक प्राइवेट स्कूल में डराने वाली खबर सामने आई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें, दिखाई दे रहा है कि पहले मंजुला की दीवार अचानक से गिर जाती है से कई बच्चे भी गिर जाते हैं। हालांकि की बच्चों के ज्यादा हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। जिन भी बच्चों को चोट आई उन सभी को अस्पताल जाया गया। इनमें से एक बच्चे को ज्यादा चोट आई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के धावक भी स्कूल पहुंच गए। घटना से बच्चों में काफी डर दिखाई दिया। घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों में भी हलचल देखने को मिली।
#WATCH | Gujarat: One student injured after a wall collapsed at a private school in Vadodara (19/07) pic.twitter.com/BTqTwlPTDH
— ANI (@ANI) July 20, 2024
स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है की घटना के दौरान बच्चे लंच कर रहे हैं। अचानक दीवार के गिर जाने से बच्चे कांप जाते हैं।
हादसे से बचने के लिए बच्चे भागते हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि स्कूल की दीवारों की हालत काफी खस्ता थी।
हादसे के बाद पुलिस भी वहां पहुंची पुलिस ने बच्चों की स्टेटमेंट ले ली हैं। हालांकि स्कूल प्रशासन की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है
Also Read This:Playful Hug Leads to Death: मस्ती मजे में गले मिलने ने ले ली जान… CCTV फुटेज में कैद हुआ भयावह मंजर…
Wipro to Hire 12k Fresher: FY25 में 10 से 12,000 फ्रेशर्स को हायर करेगी Wipro
Bharat’s First Overseas Jan Aushadhi Kendra: भारत का पहला विदेशी जन औषधि केंद्र मॉरीशस में खोला गया