Varun Dhawan Baby John Box Office Collection : वरुण धवन की फिल्म जिस दिन से रिलीज हुई है तब से लेकर संडे तक पुष्पा 2 करीब 55 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है अगर बेबी जॉन एक अच्छी फिल्म होती तो यह ऑडियंस उसके हिस्से आने थी लेकिन नई फिल्म के दमदार ना निकलने से अल्लू अर्जुन की फिल्म का भला हो गया है।
शाहरुख खान के साथ जवान जैसी तगड़ी ब्लॉकबस्टर डिलीवर करने वाले फिल्म मेकर एटली की नई फिल्म बेबी जॉन के लिए जनता की एक्साइटमेंट बहुत जोरदार बनी हुई थी वरुण धवन स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से जनता को लगने लगा था कि यह धमाकेदार ब्लॉकबस्टर होने वाली है मगर क्रिसमस के दिन रिलीज हुई बेबी जॉन जनता को बिल्कुल भी नहीं भाई।
फिल्म के रिव्यू और जनता का वर्ल्ड ऑफ माउथ इतना नेगेटिव रहा कि पहले ही दिन फिल्म की शुरुआत बहुत ठंडी रही दूसरे दिन के बाद तो बेबी जॉन ऐसी गिरी की फिर उसका थिएटर में टिके रह पाना मुश्किल हो गया बुधवार को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म पांच ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने के लिए तैयार नजर आ रही है।
संडे को ठंडा रहा बेबी जॉन का बिजनेस।
पहले दिन 11.25 करोड़ का कलेक्शन करने वाली बेबी जॉन दूसरे दिन 5.13 करोड़ ही कमा सकी थी शुक्रवार को फिल्म की कमाई और भी गिरी और केवल 3.30 करोड़ का ही कलेक्शन हुआ वीकेंड और न्यू ईयर वाली वाइब भी फिल्म का कुछ खास भला नहीं कर सकी और शनिवार को बहुत थोड़े से जंप के साथ 4 करोड़ तक पहुंची संडे की ट्रेंड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि बेबी जॉन ने पांचवें दिन 5 करोड़ रुपए से कम ही कलेक्शन किया है क्रिसमस और न्यू ईयर वाले माहौल के बीच रिलीज हुई बेबी जॉन ने 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ पैसे कम का कलेक्शन किया है।
पुष्पा 2 का दमदार भौकाल।
अल्लू अर्जुन की धाकड़ ब्लॉकबस्टर अभी भी स्लो होने के मूड में नहीं है 5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने संडे को 13 करोड़ रुपए के करीब कलेक्शन किया है जो बेबी जॉन के मुकाबले ऑलमोस्ट तीन गुना है वरुण धवन की फिल्म जिस दिन से रिलीज हुई है तब से लेकर संडे तक पुष्पा ने करीब 55 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है अगर बेबी जॉन एक अच्छी फिल्म होती तो यह ऑडियोज उसके हिस्से आने थी लेकिन नई फिल्म के दमदार ना निकलने से अल्लू अर्जुन की फिल्म का भला हो गया है जो अब तक हिंदी में 770 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और जल्दी 800 करोड़ का कलेक्शन पर करने के लिए तैयार है।
बेबी जॉन के प्रमोशन के वक्त एटली ने एक इवेंट में कहा था वरुण धवन के रूप में हम एक और सुपरस्टार क्रिएट करने जा रहे हैं एनिमल ने जो काम रणबीर कपूर के लिए किया ईश्वर के आशीर्वाद से बेबी जॉन वह काम वरुण धवन के लिए करेगी लेकिन वरुण की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जो हश्र हुआ हो रहा है उसे देखने के बाद अब एटली को भी अपने इस स्टेटमेंट पर पछतावा हो रहा होगा।
इसे भी पढ़ें: Baby John Box Office Collection : वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन गुरुवार को बुरी तरह हुई क्रैश: दूसरे ही दिन आधी हुई कमाई।