Victory Parade Fan On Tree For Virat Kohli: टीम इंडिया ने 04 जुलाई, गुरुवार मुंबई में “Victory Parade” का रोड शो किया गई थी, जिसको देखने के लिए लाखों की तादाद में फैंस इकट्ठी हुए थे. मुंबई की मरीन ड्राइव पर क्रिकेट फैंस की भीड़ ने पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया था. फैंस बस किसी भी तरह अपने हीरो को देखना चाह रहे थे. जिस फैन को चैंपियंस को देखने के लिए जहां जगह मिली, वो वहां पर खड़ा हो गया. इन सबके बीच एक फैन ‘ Victory Parade ‘ देखने के लिए पेड़ पर ही चढ़ गया. अब उस फैन ने पेड पर चढ़ने का कनेक्शन विराट कोहली (Virat Kohli) से बताया.
फैन ने ‘आरजे पिंकी’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह विराट कोहली के बहुत बड़े फैन है और उन्हें करीब से देखने के लिए पेड़ पर चढ़ा गया था. फैन से जब पूछा गया कि आप पेड़ पर क्यों चढ़े थे जिसके चलते आप की जान भी जा सकती थी? इसका जवाब देते हुए वो जबरा फैन ने कहा, “मुझे किंग कोहली को बहुत करीब से देखना था. मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा का बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे अच्छे से और नजदीक से वीडियो भी बनानी थी. पेड़ ऊंचाई पर था इसलिए मैं वहां चढ़ गया था. करीब से अच्छी फोटो आएगी इसलिए मैं पेड़ पर चढ़ गया था.
विराट कोहली से रिएक्शन मिला था
फैन ने आगे बात करते हुए कहा, “विराट कोहली ने मुझे पेड़ पर देखा और जडेजा को भी दिखाया. फिर जडेजा ने भी मुझे पेड़ पर देखा. विराट कोहली ने मुझे कुछ बोला लेकिन शोर की वजह से मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया.” आगे उन्होंने बताया कि उनके पेढ़ पर चढ़ने पर मेरे घर वालों ने बहुत खराब रिएक्शन दिया था.
ऐतिहासिक रही थी ये विक्ट्री परेड
बता दें कि नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक निकली यह Victory Parade ऐतिहासिक रही हैं. इस परेड को देखने के लिए लाखों की तादाद में फैंस की भीड़ आई थी. रोड़ पर सिर्फ फैंस ही फैंस दिख रहे थे, जबकि रोड बिल्कुल भी दिखाई नहीं आ रही थी. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2007 का T20 World Cup जीतने के बाद भी ओपन बस में Victory Parade कि गयी थी.