Vijay Sethupathi Maharaja : विजय सेतुपति की एक्टिंग परफॉर्मेंस हमेशा साराही जाती है हालांकि वो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने वाली फिल्में डिलीवर करने वाले सितारे की लिस्ट में नहीं रखा जाता मगर अब विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है वह भी भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी देश चीन में।
इंडिया के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक विजय सेतुपति को जनता बहुत पसंद करती है नेशनल अवॉर्ड विनर विजय सेतुपति की एक्टिंग परफॉर्मेंस हमेशा सराही जाती है हालांकि वह उन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने वाली फिल्में डिलीवर करने वाले सितारे की लिस्ट में नहीं रखा जाता मगर अब विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है वह भी भारत में नहीं बल्कि अपने पड़ोसी देश चीन में विजय की फिल्म महाराजा ने धमाका करते हुए चीन में कर रही है तगड़ी कमाई।
इस साल जून में रिलीज हुई महाराजा ने जनता और क्रिटिक्स को बहुत इंप्रेस किया था और इस साल तमिल सिनेमा की बड़ी हिट्स में से एक है ओटीटी पर आने के बाद पूरे देश के लोगों ने यह फिल्म देखी और फिल्म के साथ-साथ विजय के भी फिर से मुरीद हो गए हिंदी फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने महाराजा में विलेन का रोल किया है और उनका काम भी क्रिटिक्स को खूब पसंद आया अब चीन में महाराजा ने तगड़ा कमाल किया और बाहुबली 2 जैसी ग्रैंड फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।
maharaja box office collection : चीन में जमकर कमाई कर रही है महाराज।
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप स्टारर महाराजा के चीन में प्रीव्यू 23 नवंबर से 28 नवंबर के बीच हुई इस बीच फिल्म ने वहां 5.41 करोड़ रुपए कमाए 29 नवंबर को फिल्म पूरी तरह चीन के थिएटर में रिलीज हुई और पहले ही दिन चार करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया महाराजा का कंटेंट चीन की जनता को खूब पसंद आया और फिल्म को थिएटर में जमकर दर्शन मिले अब तक महाराजा ने चीन में 85.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।
चीन में सबसे बड़ी साउथ इंडियन फिल्म बनी महाराजा।
विजय सेतुपति की फिल्म ने चीन में एसएस राजामौली की ग्रैंड फिल्म बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है जिसे वहां 80 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
महाराजा अब चीन में सबसे बड़ी साउथ इंडियन फिल्म है यह चीन में दसवीं सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है वहां टॉप नो इंडियन फिल्में बॉलीवुड की है जिन्होंने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है इनमें से सबसे बड़ी फिल्म आमिर खान तारा लगान है उसने चीन में 1300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
महाराजा अब चीन में अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को चैलेंज करने जा रही है फिजिक्स का वहां कलेक्शन 100 करोड़ है विजय सेतुपति भारत में सिनेमा लवर के बीच तो पहले से ही बहुत पॉप्युलर है मगर अब चीन में भी लोग उनके काम के फैन हो रहे हैं और धीरे-धीरे विजय सेतुपति के फैन बन रहे हैं विजय सेतुपति एक ऐसे एक्टर है जो की एक्टिंग के महारथी कहे जाते हैं और इंडियन फिल्म में उन्होंने कई ऐसी फिल्में दी है जो कि उनके एक्टिंग के लिए याद रखी जाती है महाराजा भी उनमें से एक फिल्म है जो की विजय सेतुपति की करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
इसे भी पढ़ें: Varun Dhawan Baby John : बेबी जॉन का शूट करना नहीं था वरुण धवन के लिए आसान: सीन करते हुए कई बार रो पड़े थे एक्टर।