Vikrant Massey Retirement : अभिनेता विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर ने ऐलान किया कि वह एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं सभी के मन में यह सवाल है कि आखिर विक्रांत ने यूं अचानक इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला क्यों लिया ।
एक्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं सोमवार की सुबह उन्होंने चाहने वालों को बड़ा झटका दिया है सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर ने ऐलान किया कि वह एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं एक्टर ने लिखा कि उनके घर वापसी का वक्त आ गया है 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होगी जो उनकी आखिरी फिल्मों फिल्में भी हो सकती है यह पोस्ट सामने आने के बाद से ही फैंस के टूटे हुए हैं यूजर्स के लिए इस बात पर यकीन करना ही मुश्किल हो रहा है सभी के मन में यह सवाल है कि आखिर विक्रांत ने यू अचानक इंडस्ट्री को छोड़ने का प्लान क्यों बनाया है।
विक्रांत को है ये बात का डर।
विक्रांत मैसी के इस फैसले के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है जिसमें से पता लगा है कि इंडस्ट्री के इनसाइडर से पूछा गया है कि आखिर विक्रांत के पोस्ट के पीछे क्या वजह हो सकती है विक्रांत सॉन्ग कम कर चुके एक डायरेक्टर ने कहा विक्रांत खुद को खर्च नहीं करना चाहता है उसके पास फिल्मों और OTT के ढेरों ऑफर है उसे डर है कि वह खुद को ओवर एक्सपोज कर रहा है और जनता जल्द ही उसे बोर हो जाएगी उसने अपनी बातचीत के दौरान अपने इस दर को कई बार बयान भी किया है तो यह बहादुर भरा निर्णय की वह ब्रेक लेकर खुद को कुछ वक्त देना चाहता है ऐसा तो क्यों ना करें।
डॉन 3 से जुड़ा है कारण।
एक दूसरे ट्रेंड इनसाइडर से बातचीत में खुलासा हुआ है कि विक्रांत का ब्रेक उनके बड़े प्रोजेक्ट डॉन 3 से जुदा हो सकता है खबर है कि डॉन 3 में विक्रांत मैसी रणवीर सिंह के अपोजिट विलन का किरदार निभाते दिख सकते हैं ऐसे में इनसाइडर ने कहा चांस है कि वह सेल एंटरटेनमेंट तले बन रही अगली डॉन मूवी में नेगेटिव लीड का रोल निभा रहे हैं मुझे हैरानी नहीं होगी आगे उन्होंने यह ब्रेक खुद को बदलने और नए लुक और स्टाइल में खुद को री लॉन्च करने के लिए लिया हो विक्रांत हमेशा से सोच समझकर चीज करने वाले एक्टर रहे हैं वह उन लोगों में से नई जो सतही और पर चीज करें तो यह ब्रेक डॉन 3 से जुदा हो सकता है।
राजनीति में आ रहे हैं विक्रांत।
विक्रांत मैसी का पोस्टर वायरल हो रहा है एक्टिंग छोड़ने के उनके निर्णय को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है एक्टर इन दिनों फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आ रहे हैं गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत ने पत्रकार का रोल निभाया है फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई राजनीतिक दलों ने देखा और कई नेताओं ने देखा है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या विक्रांत फिल्मों की दुनिया को छोड़कर राजनीति में कदम तो नहीं रखने वाले हैं इसका जवाब उनके एक दोस्त ने दिया और कहा यह काफी अजीब थ्योरी है उसकी पिछली फिल्म और प्रमोशन को लेकर लोग ज्यादा ही सोच रहे हैं और कर रहे हैं कि वह राजनीति ज्वाइन करने वाला है यह बिल्कुल नहीं होने वाला है।