Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक में भारत की शान विनेश फोगाट ओवरवेट होने के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। उनका भजन 50 किलो से कुछ अधिक है।
देसी बी तमाम लोग विनेश फोगाट के समर्थन में आ रहे हैं साथ ही उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। ऐसे में पोजीशन के लीडर राहुल गांधी ने विनेश फोगाट के समर्थन में एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है।
बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी कुछ देर पहले दिनेश फोगाट के ऊपर एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स पर शेयर किया था।
राहुल गांधी ने कहा वर्ल्ड चैंपियन पहलवानों को हराकर यहां तक पहुंची है विनेश फोगाट।
राहुल गांधी ने एक पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि – “भारत की शान विनेश फोगाट यहां तक विश्व विजेता पहलवानों को हराकर पहुंची है। टेक्निकल इश्यूज के चलते उन्हें डिसक्वालीफाई किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उम्मीद है भारतीय ओलंपिक संघ देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। और निर्णय को मजबूती से चैलेंज करेगा। वे अखाड़े में और मजबूती के साथ वापसी करेंगी। वे हारने वालों में से नहीं है। आपने देश को गौरवान्वित की किया है विनेश। पूरा देश आपकी ताकत बैंक खड़ा है।”
विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।
विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं,…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस खबर पर दुख जताया कि उन्हें फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या पोस्ट किया?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट शेयर कर कहा- “विनेश आप चैंपियन की भी चैंपियन हैं। आप भारत की प्रेरणा और गौरव है। आज की सफलता काफी दुखद है। काश ऐसा हो पाता कि मैं उस निराशा के अनुभव को अपने शब्द दे पाता। साथ ही मुझे पता है कि आप लचीलेपन की साक्षात मूर्ति है। आपने हमेशा चुनौतियों को पार किया है। अपनी वापसी मजबूती के साथ करना। हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”
Vinesh, you are a champion among champions! You are India's pride and an inspiration for each and every Indian.
Today's setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.
At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने IOA से अवल की पूरी जानकारी मांगी है।
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से प्रधानमंत्री मोदी ने अवल की पूरी जानकारी मांगी है। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा है कि अब भारत अगला कदम क्या ले सकता है। उन्होंने कहा है कि वह विनेश के मामले में सभी मौजूद विकल्पों के साथ जाएं।”
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी रखी अपनी बात।
आज जब पूरा देश टेलीविजन के सामने आँखे गड़ाये विनेश के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने का इंतजार कर रहा था, उसी समय उनके अयोग्य घोषित होने की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर रख दिया है।
आज पूरा देश दुःखी है और सबके दिल मे दर्द है। लेकिन विनेश पूरे देश की नजर में चैंपियन थी,… pic.twitter.com/vPZFOVsKMI
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 7, 2024
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि – हम सब उनके गोल्ड मेडल जीतने का इंतजार कर रहे थे कि तभी यह खबर आई। खबर के बाद पूरा देश सदमे में है। उन्होंने कहा कि विष पहले भी चैंपियन थी, हैं और हमेशा रहेंगीं। वे कड़ी मेहनत के बाद यहां तक पहुंची थी। कल तक तीनों मुकाबले में उनका वजन सही था। इसलिए सिल्वर मेडल के लिए के नाम को दिया जाना चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि IOA को यह विकल्प ओलंपिक संघ के समक्ष रखनी चाहिए,
ALSO READ THIS: Vinesh Phogat Health Update : बेहोश होकर गिर पड़ी रेसलर विनेश फोगाट : तबीयत खराब होने के चलते भर्ती कराया गया पेरिस के अस्पताल में।