Vinesh Phogat in Final : सुपर-16 राउंड में वर्ल्ड नंबर वन पहलवान को हराने वाली विनेश फोगाट ने सेमी फाइनल में मुकाबला जीत कर फाइनल में किया प्रवेश. विनेश अब महिलाओं की 50 KG स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. विनेश ने क्यूबा की युस्नीलिस गुज़मैन को सेमी फाइनल में जीत हासिल किया हैं. विनेश फोगाट का फाइनल में प्रवेश करने भारतीय महिला 50kg स्पर्धा में बन चुकी हैं. अब इनसे प्रत्येक भारतीय को इनसे गोल्ड मैडल की उम्मीद हैं.
इसे भी पढ़े: Neeraj Chopra Live: नीरज चोपड़ा आए और छाए, फाइनल में किया क्वालीफाई.