SportsNEWS

Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 : भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का किया ऐलान: कहां मां…. मेरी हिम्मत अब टूट गई।

Vinesh Phogat Retirement : भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल से डिसक्वालीफाई होने के बाद सन्यास का किया ऐलान।

Paris Olympic: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल से डिसक्वालीफाई होने के बाद संन्यास क्या कर दिया है ऐलान।

पेरिस समर ओलंपिक में आयोग करार दी गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सन्यास कला कर दिया है उन्होंने मां को याद कर लिखा है कि उनकी हिम्मत टूट चुकी है उन्होंने 2001 से 2024 तक की कुश्ती को अलविदा कह दिया।

मां को याद करके लिखी विनेश ने।

मां कुश्ती मेरे से जीत गई है, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब, अलविदा कुश्ती 2001 से 2024। आप सब की हमेशा त्रिनी रहूंगी, माफी…..

यह लिखते हुए विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया।

सबको चौंकाते हुए पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया उन्होंने समर्थन करने के लिए सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह आप सब की श्रेणी रहेगी उन्होंने भाव सोशल मीडिया पोस्ट में मन को याद करते हुए लिखा कि उनकी हिम्मत अब टूट चुकी है इससे पहले पहलवान दिनेश ने खेल पंचात में अपील करते हुए ओलंपिक का राजा पदक संयुक्त रूप से देने की अपील की थी उनकी अपील पर आज फैसला आने की उम्मीद है हालांकि इस फैसले से पहले ही विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपने करोड़ों प्रश्षकों को चौंका दिया है।

पेरिस समर ओलंपिक में मिली निराशा, भाव विष ने मांगी माफी।

भारत की रेसलर विनेश फोगाट ने अपने  हैंडल पर 24 साल के करियर का जिक्र करते हुए लिखा अलविदा कुश्ती 2001 – 2024 भव 29 वर्षीय पहलवान विष ने मां को याद कर उसे माफी मांगते हुए लिखा मां कुश्ती मेरे से जीत गई है मैं अब हार गई हूं माफ करना आपका सपना में और मेरी हिम्मत दोनों टूट चुके हैं इससे ज्यादा ताकत नहीं बचा है अब बता दे कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समय देश के खेल और सियासी जगत की कई हस्तियों ने विष को चैंपियंन बताते हुए उनका हौसला बढ़ाया था ।

खेल पंचात के सामने विनेश फोगट की अपील ।

इससे पहले बुधवार देर रात आई खबर के मुताबिक पेरिस के स्थानीय समय अनुसार शाम कारी 5:50 पर उन्होंने खेल पंचात यानी ( CAS ) के सामने खुद को रजत पदक देने की अपील की दरअसल उन्होंने मंगलवार को लगातार तीन मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी हालांकि बुधवार को उनके वजन को मापा गया तो वह 100 ग्राम ज्यादा निकाला इसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था खेल पंचात खेल के लिए मध्यस्था न्यायालय भी कहा जाता है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विनेश ने इस जगह अपील कर खुद को कम से कम रजत देने के लिए कहा है।

पूरा भारत विनेश फोगाट के साथ।

विनेश के समर्थन में पूरा देश फिलहाल एकजुट है सोशल मीडिया पर कई दिग्गजों ने उन्हें रजत देने की मांग की है गीता फोगाट रितु फोगाट ने ट्वीट कर विष को रजत देने की मांग की है हालांकि कुश्ती को देखने वाली बॉडी UWW ने बयान दिया है कि अब कुछ नहीं हो सकता वहीं विष ने जी पहलवान लोकेश को हराया था उन्हें फाइनल की टिकट दी गई अब वह अमेरिका की सारा एन के सामने होंगी ।

कोच से मिली विनेश फोगाट।

दहिया ने अपनी मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए कहा इस खबर से कुश्ती दल में हड़कंप मच गया खबर आने के बाद लड़कियां बहुत उदास थी हमने विष से मुलाकात की और उसे सांत्वना देने की कोशिश की वह काफी हिम्मतवाली है उसने हमसे कहा या दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पदर जीतने से छुप गए लेकिन यह खेल का हिस्सा है भैया ने बताया कि कई आई ओ के अधिकारी भी उससे मिलने के लिए वहां उपस्थित थे दिन के दौरान भारतीय कुश्ती के लिए एक और बुरी खबर आई जब अंतिम पंगाल महिला के 53 किलोग्राम पहले दौर में तकनीकी श्रेष्ठता के कारण बाहर होकर गई वह एक्सचेंज में भी जीत नहीं दर्ज कर सकी उसने कहा अंतिम अपना खेल नहीं खेल पाई ।

इसे भी पढ़े: Vinesh Phogat Health Update : बेहोश होकर गिर पड़ी रेसलर विनेश फोगाट : तबीयत खराब होने के चलते भर्ती कराया गया पेरिस के अस्पताल में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *