Web Series Release On OTT In July 2024: OTT प्लेटफॉर्म आज के समय में हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन रहा हैं. लोग इसपर खूब वेब सीरीज और मूवीज को देखने को पसंद कर रहे हैं. अब तो OTT पर कई रियलिटी शोज भी आने लगे हैं. ऐसे में एंटरटेनमेंट में तो तीन गुना आनंद और बढ़ चुका है. जून का महीना OTT प्रेमियों के लिए काफी बढ़िया रहा हैं, अब जुलाई के महिना में आने वाली है. इस महीने भी खूब सारी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. तो चलिए आप को बताते हैं कौन कौन हैं ये वेब सीरीज और फ़िल्में जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं.
- हमारे लिस्ट में सबसे पहला नाम मिर्जापुर सीजन 3 का है. इस सीजन का लोगों को काफी समय से इंतजार बना रहा है. मिर्जापुर सीजन 3 अमेज़न प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज हो गई है.
2. इसके बाद आती है गुरमीत चौधरी की वेब सीरीज “कमांडर” करण सक्सेना की. यह एक् एक्शन ड्रामा शो होने वाला है, जो कि 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.
3. रितेश देशमुख की पहली वेब सीरीज पिल(Pil) OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. यह Jio Cinema पर 12 जुलाई को रिलीज होगी.
4. इमरान हाशमी और मौनी राय की सीरीज शो टाइम Part 2 के कुछ एपिसोड पहले रिलीज हुए थे. इसके कुछ एपिसोड 12 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहे हैं.
5. द हाउस ऑफ ड्रैगन (The House of Dragon) Season 2 का एक एपिसोड हर हफ्ते रिलीज किया जाता है. इसका अगला एपिसोड 3 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका हैं.
6. एक्शन कॉमेडी ड्रामा सीरीज द बॉयज सीजन 4 (The Boys Season 4) 18 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
7. 36 डेज नेहा शर्मा और श्रुति सेठ की वेब सीरीज है. यह 12 जुलाई को सोनी लिव पर रिलीज़ होने जा रही है.