सनम तेरी कसम 2 हुआ ऐलान: पाकिस्तान की अभिनेत्री "मावरा होकेन" निभायंगी किरदार?

|

बॉलीवुड के रोमांटिक फिल्मों में से एक "सनम तेरी कसम" का दूसरा पार्ट को ऑफिसियली अनाउंस कर दिया गया है।

|

बड़े पर्दे पर फिर से एक बार "इन्दर  और सुरू" की लव स्टोरी हम लोगों को देखने को मिलने वाली है।

|

मावरा होकेन ने फिल्म के पहले पार्ट में शुरू किरदार की भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें भारत में खूब सराहना मिली थी।

|

अब "सनम तेरी कसम" के अगले सीक्वल के घोषणा के बाद फैंस का एक ही सवाल बन रहा है कि फिल्म के सीक्वल में "मावरा होकेन" क्या नजर आ सकती है?

|

आपको बता दे कि फिल्म के सीक्वल की ऑफिशियल घोषणा के अलावा अभी तक कोई भी कास्ट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।

|

अब देखना यह दिलचस्प होगा की मेकर्स सुरू के किरदार के लिए किसे फाइनल करना चाहेंगे।

|

14 साल बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी आ रही है