जिन शिक्षकों ने आप को राह दिखाया उनके लिए
शिक्षक दिवस
पर
शायरी
:
शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।
आपके त्याग और समर्पण के लिए,
हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
मैं आपको बता दूं, कि गुरु की क्या पहचान है, इस जहां में जो भी ज्ञान दे वो गुरु के ही समान है।
गुरुदेव आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके ज्ञान से हम सफल हुए।
शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।
शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा,
उन्होंने हमें बनाया अद्भुत।
बच्चों के मन में रोशनी लाते,
उन्हें सही राह दिखाते
।
गुरु बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां। गुरु ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।